बुजुर्ग का सिर काटा... धड़ को होली में जलाया... 'काला जादू' करने वाला तांत्रिक फरार, रिश्‍तेदार सहित 4 गिरफ्तार 

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान धर्मेंद्र ने कबूला कि उसने और अन्य लोगों ने काले जादू के अनुष्ठान के तहत युगल का अपहरण कर उसका सिर काट दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस को होलिका दहन की राख से इंसान की हड्डियों के बारे में पता चला. (प्रतीकात्‍मक फोटो) 
औरंगाबाद:

बिहार के औरंगाबाद जिले में एक तांत्रिक ने 'काला जादू' करने के दौरान 65 साल के शख्‍स की कथित तौर पर हत्‍या कर दी और धड़ को 'होलिका दहन' के दौरान आग में जला दिया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान युगल यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में एक 'तांत्रिक' के रिश्तेदार सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि तांत्रिक अभी तक पुलिस गिरफ्त से फरार है. 

औरंगाबाद एसपी अम्बरीश राहुल ने कहा, "13 मार्च को मदनपुर पुलिस स्टेशन को गुलाब बीघा गांव के निवासी युगल यादव के लापता होने की शिकायत मिली थी. मामला दर्ज किया गया और उनका पता लगाने के लिए पुलिस ने एक विशेष जांच दल का गठन किया. जांच के दौरान अधिकारियों को नजदीकी गांव बांगर में होलिका दहन की राख से इंसान की हड्डियों के बारे में पता चला." 

मानव हड्डियां और युगल यादव की चप्‍पलें मिलीं

एसपी ने बताया कि इसके बाद अधिकारी घटनास्‍थल पर पहुंचे और उन्‍हें मौके से जली हुई इंसानी हड्डियां और युगल की चप्पलें बरामद हुई. तुरंत एक डॉग स्क्वायड को तैनात किया गया जो जांचकर्ताओं को रामाशीष रिक्यसन नामक एक तांत्रिक के घर ले गया. 

एसपी ने कहा कि रामाशीष घर पर मौजूद नहीं था, लेकिन उसके रिश्तेदार धर्मेंद्र को हिरासत में ले लिया गया. रामाशीष के ठिकाने के बारे में उसने विरोधाभासी बयान दिए थे. 

पूछताछ में तांत्रिक के रिश्‍तेदार ने कबूला गुनाह: पुलिस

एसपी ने बताया, "पूछताछ के दौरान धर्मेंद्र ने कबूला कि उसने और अन्य लोगों ने काले जादू के अनुष्ठान के तहत युगल का अपहरण कर उसका सिर काट दिया था. उसके बाद उसके धड़ को होलिका दहन की आग में जला दिया. धर्मेंद्र के बयान के आधार पर पुलिस ने पास के एक खेत से पीड़ित का कटा हुआ सिर बरामद किया." 

अधिकारी ने बताया, "रामाशीष रिक्यसन ने सुधीर पासवान की ओर से यह अनुष्ठान किया था, जो एक बच्‍चा चाहता था. धर्मेंद्र ने यह भी स्वीकारा कि उन्‍होंने पहले एक किशोर की बलि दी थी, जिसका शव उसी इलाके के एक कुएं में फेंक दिया गया था." 

Advertisement

आरोपी तांत्रिक को पकड़ने की कोशिश में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि सुधीर पासवान, धर्मेंद्र और दो अन्य सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में एक नाबालिग लड़के को भी हिरासत में लिया गया है. 

एसपी ने बताया, "पुलिस ने अपराध में इस्‍तेमाल हथियार को जब्त कर लिया है और बरामद मानव हड्डियों को डीएनए जांच सहित अन्‍य वैज्ञानिक परीक्षणों के लिए भेजा है." 

Advertisement

उन्होंने बताया कि तांत्रिक रामाशीष रिक्यसन को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया है. 

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst:Dharali में नदी ने जो तबाही मचाई उसमें सबसे बड़ी बात ये है |Khabron Ki Khabar