बिहार: दंपती को बंधक बनाकर 12 लाख की लूट, पुलिस जांच में जुटी

बदमाश छत से घर में दाखिल हुए और दंपती को बांधकर उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. इसके बाद लुटेरों ने स्टोरवेल और बक्सा तोड़कर नकदी व जेवर लूट लिए. ये चोरी की वारदात अशोक चौधरी के घर में हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार के नालंदा में चार बदमाशों ने एक दंपती को बंधक बनाकर 12 लाख रुपये की लूट की
  • बदमाश छत से घर में दाखिल हुए और दंपती को बांधकर उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया
  • लुटेरों ने स्टोरवेल और बक्सा तोड़कर नकदी व जेवर चुराए
  • मामले की जांच में जुटी पुलिस, डॉग स्क्वायड
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार के नालंदा के बेन थाना क्षेत्र के बड़ी आंट गांव में बुधवार देर रात चार बदमाशों ने हथियार के बल पर एक दंपती को बंधक बनाकर उनके घर में 12 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट ली. बदमाश छत से घर में दाखिल हुए और दंपती को बांधकर उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. इसके बाद लुटेरों ने स्टोरवेल और बक्सा तोड़कर नकदी व जेवर लूट लिए. ये चोरी की वारदात अशोक चौधरी के घर में हुई.

घर के मालिक के अनुसार, रात करीब एक बजे आहट से उनकी नींद खुली तो चार हथियारबंद बदमाश सामने खड़े थे. बदमाशों ने दंपती की कनपटी पर पिस्टल सटाकर उन्हें बांधा और कमरे में बंद कर दिया. करीब 45 मिनट तक लूटपाट के बाद लुटेरे दरवाजे से फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद दंपती ने एक-दूसरे का बंधन खोलकर पड़ोसियों को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

लुटेरों का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वायड को बुलाया गया. थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि इस मामले में फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी है. ग्रामीणों में इस घटना से दहशत है. यहां के लोगों का कहना है कि रात्रि गश्ती की कमी के कारण बदमाश बेखौफ हैं. कुछ लोगों ने आशंका जताई कि लूट में पीड़ित के किसी परिचित की भूमिका हो सकती है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

Featured Video Of The Day
Babri Masjid Controversy: बाबरी के जवाब में गीता पाठ ! | Humayun Kabir | Mamata Banerjee | Top News
Topics mentioned in this article