बिहार : शिक्षिका के गले से चैन छीन ले गए बाइक सवार बदमाश, CCTV में कैद घटना

बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने पहले तो शिक्षिका को रोका और उनके गले से सोने की चैन छीनकर फरार हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

बिहार के मुजफ्फरपुर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक रिटायर्ड शिक्षिका से चैन स्नेचिंग की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने पहले तो शिक्षिका को रोका और उनके गले से सोने की चैन छीनकर फरार हो गए. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

चक्कर चौक के पास हुई वारदात

चैन स्नैचिंग की ये घटना मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चक्कर चौक के समीप की है. रसूलपुर जियानी मोहल्ले की निवासी रिटायर्ड शिक्षिका मंजू कुमारी अपनी पड़ोसी महिला के साथ घर लौट रही थीं. तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाश उनके पास पहुंचे. बदमाशों ने गोबरसही का रास्ता पूछने का बहाना बनाकर मंजू कुमारी को रोका और मौका पाकर उनके गले से सोने की चैन छीन ली. शोर मचाने से पहले ही बदमाश मौके से फरार हो गए.

CCTV में कैद हुई बदमाशों की करतूत

यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बाइक चला रहा बदमाश हेलमेट पहने था, जबकि पीछे बैठा बदमाश बिना हेलमेट के था, जिसका चेहरा कैमरे में कैद हुआ है. इस स्नैचिंग की की सूचना काजी मोहम्मदपुर थाना के पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. 

पीड़िता ने क्या कुछ बताया

पीड़ित रिटायर्ड शिक्षिका मंजू कुमारी ने बताया, "मैं अपनी पड़ोसी के साथ बाजार से लौट रही थी तभी बाइक सवार दो युवक आए और गोबरसही का रास्ता पूछने लगे. इसी बीच उन्होंने मौका देखकर मेरे गले से चैन छीन ली और फरार हो गए." उन्होंने बताया कि बाइक चालक ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन पीछे बैठे बदमाश का चेहरा खुला था. घटना की जानकारी तुरंत काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस को दी गई.
 

Featured Video Of The Day
Extra Luggage पर बवाल! Army Officer ने Spice Jet Staff को बुरी तरह पीटा, रीढ़ की हड्डी टूटी | VIDEO