- बेंगलुरु में इंजीनियर हरीश कुमार ने गुस्से में अपनी पत्नी पद्मजा की गला दबाकर हत्या कर दी.
- हरीश और पद्मजा दोनों इंजीनियर थे और बोम्मनहल्ली में अपने दो बच्चों के साथ रहते थे.
- हरीश ने पद्मजा को जमीन पर पटककर गर्दन को पैर से तब तक दबाया, जब तक कि मौत नहीं हो गई.
गुस्सा जब हद से गुजर जाए तो जानलेवा हो जाता है. कर्नाटक के बेंगलुरु में भी ऐसा ही हुआ. यहां एक इंजीनियर पति-पत्नी का झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि पति ने गुस्से में पत्नी को न सिर्फ पीटा बल्कि जमीन पर गिराकर उसकी गर्दन को पैर से तब तक दबाए रखा जब तक कि उसकी जान नहीं चली गई. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
हरीश कुमार और पद्मजा दोनों ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी.
ये सनसनीखेज वारदात बेंगलुरु के बोम्मनहल्ली इलाके में हुई. यहां हरीश कुमार और पद्मजा अपने दो बच्चों के साथ रहते थे. हरीश और पद्मजा श्रीनिवासपुरा के रहने वाले थे. दोनों इंजीनियर थे और बेंगलुरु में काम करते थे. पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच अक्सर अनबन रहती थी. बार-बार झगड़े होते थे.
बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात हरीश और पद्मजा के बीच फिर से झगड़ा हुआ. बात कहासुनी से हाथापाई तक पहुंच गई. आरोप है कि हरीश ने पद्मजा को पहले पीटा, फिर जमीन पर पटक दिया और गले पर पैर रखकर दबाने लगा. हरीश ने गले को तब तक दबाए रखा जब तक कि वह बेजान नहीं हो गई.
बाद में पद्मजा को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी. अस्पताल प्रशासन की तरफ से पुलिस को मामले की सूचना दी गई. बोम्मनहल्ली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके हरीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
बोम्मनहल्ली पुलिस अब हरीश से पूछताछ करके यह पता लगा रही है कि ऐसी क्या बात हुई थी कि उसने इंजीनियर पत्नी की इस तरह बेरहमी से हत्या करने जैसा कदम उठा लिया.