पाकिस्तानी ISI के इशारे पर भारत में एक्टिव था AQIS मॉड्यूल, लादेन के वीडियो दिखा युवाओं को कर रहा था रेडिकलाइज

ऑपरेशन सिंदूर के ख़िलाफ़ हिंदुस्तान में विशेष समुदाय को सोशल मीडिया के ज़रिए पाकिस्तान के पक्ष में खड़ा होने के लिए रेडिकलाइज़्ड किया जा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

गुजरात एटीएस ने जिस आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है, उसमें AQIS से जुड़े चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब इस आतंकी मॉड्यूल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, यह मॉड्यूल पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर "ऑपरेशन सिंदूर" के दौरान सक्रिय था. गिरफ्तार किए गए आतंकियों का मकसद भारत में विशेष समुदाय को सोशल मीडिया के ज़रिए कट्टरपंथी बनाकर पाकिस्तान के पक्ष में खड़ा करना था.

ऑपरेशन सिंदूर पर फैला रहे थे गलत जानकारी

ये लोग "ऑपरेशन सिंदूर" के विरोध में पाकिस्तानी सेना के "बूनियां अल मार्सूस" अभियान के समर्थन में माहौल बना रहे थे. इस मामले की जांच में ये भी पता चला कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इन्होंने ने कई बार पाकिस्तान में मौजूद ISI और सेना के अधिकारियों से संपर्क साधा. दो पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स के ज़रिए ये सीक्रेट जानकारियां शेयर कर रहे थे और वहीं से इन्हें निर्देश भी मिल रहे थे.

ऐसे युवाओं का किया जा रहा था ब्रेनवॉश

गिरफ्तार आतंकियों में मुख्य भूमिका निभा रहा था मोहम्मद फ़ैज़. जो कि दिल्ली में एक फास्ट फूड चैन में मैनेजर के तौर पर काम करता था. फ़ैज़ ने ही बाक़ी को जोड़कर ये आतंकी मॉड्यूल खड़ा किया था. वह सोशल मीडिया पर ओसामा बिन लादेन और मौलाना असीम उमर उर्फ सना उल हक़ के जेहादी वीडियो शेयर कर युवाओं का ब्रेनवॉश करता था. नोएडा से पकड़ा गया आतंकी जीशान अली मोबाइल शॉप में काम करता था, जबकि बाकी दो आरोपी गुजरात में सिलाई का काम करते थे.

सभी ने सोशल मीडिया पर कई अकाउंट बनाकर भारत विरोधी साजिश को अंजाम देने की कोशिश की. गुजरात एटीएस इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से इनके संबंधों की पड़ताल की जा रही है.

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 4th Test: Shubman Gill की कप्तानी में चूक, Pant की चोट, इंग्लैंड की विशाल लीड | Cricket
Topics mentioned in this article