'ये एक प्लान्ड मर्डर है',सुसाइड करने वाली महिला पायलट के परिजनों ने लगाया आरोप

सृष्टि के चाचा विवेक कुमार की शिकायत के आधार पर पवई पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई FIR में कई ऐसे वाक्यों का जिक्र किया गया है कि जब आरोपी आदित्य ने कथित तौर पर सृष्टि तुली के साथ बुरा व्यवहार किया, जिससे वह परेशान हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई में मिला था महिला पायलट का शव
नई दिल्ली:

एयर इंडिया की 25 वर्षीय महिला पायलट के सुसाइड मामले में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक महिला पायलट का बॉयफ्रेंड उसपर नॉन वेज छोड़ने का भी दबाव बना रहा था. वो इस बात से भी काफी परेशानी थी कि उसका बॉयफ्रेंड उसकी हर वो आदत बदलना चाहता है जो उसे पसंद है. पीड़ित परिजनों ने अपने इन आरोपों का जिक्र पुलिस को दी शिकायत में भी किया है. परिजनों ने अपनी शिकायत में इस पूरी घटना को एक प्लान्ड मर्डर बताया है. उनका कहना है कि आरोपी ने सृष्टि से पैसे उगाही की कोशिश की लेकिन जब उसने ऐसा नहीं होने दिया तो उसकी सरेआम बेइज्जती की गई.आपको बता दें कि मुंबई में एयर इंडिया में काम करने वाली 25 वर्षीय पायलट का शव उसके अंधेरी स्थित फ्लैट में मिला था. महिला पायलट की पहचान सृष्टि तुली के रूप में की गई थी. पुलिस ने इस मामले में तुली के बॉयफ्रैंड को हत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार भी कर लिया है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच चल रही है. 

सृष्टि के चाचा विवेक कुमार की शिकायत के आधार पर पवई पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई FIR में कई ऐसे वाक्यों का जिक्र किया गया है कि जब आरोपी आदित्य ने कथित तौर पर सृष्टि तुली के साथ बुरा व्यवहार किया, जिससे वह परेशान हो गई.

चाचा ने बताया कि पिछले साल नवंबर में आदित्य ने अपनी बेटी राशि और सृष्टि को दिल्ली में शॉपिंग कराई थी, इस दौरान दोनों के बीच बहस हो गई, जिसके दौरान आदित्य ने राशि के सामने सृष्टि के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और गुस्से में कार से दूसरी गाड़ी को टक्कर भी मार दी. 

Advertisement

जब नॉन वेज छोड़ने का बनाया दबाव 

एक और घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि इसी साल मार्च में आदित्य ने सृष्टि को एक बार फिर सबके सामने अपमानित किया था. ये घटना उस समय की है जब वह साथ में डिनर करने गए थे. डिनर करने के दौरान जब सृष्टि ने नॉन वेज खाने की इच्छा जताई तो आदित्य ना सिर्फ उसे भला-बुरा कहा बल्कि सभी के सामने उसे वेज खाना खाने के लिए मजबूर भी किया. इस घटना का जिक्र सृष्टि ने अपनी दोस्त किया भी किया था. उसने बताया था किस तरह से आदित्य ने उसके साथ गलत व्यवहार किया और उसे सड़क पर अकेले ही छोड़कर चला गया था. 

Advertisement

विवेक कुमार ने आगे कहा कि घटना के बाद, सृष्टि ने अपनी बेटी से कहा कि वह रिश्ते के कारण पीड़ित थी, लेकिन आदित्य से संबंध खत्म नहीं कर सकती क्योंकि वह उससे प्यार करती है.शिकायत में एक और ऐसी घटना का जिक्र किया गया है, जो कुछ दिन पहले की ही बताई गई है. 

Advertisement

विवेक कुमार ने कहा कि आदित्य को कुछ दिन पहले ही एक पारिवारिक समारोह में शामिल होना था और वह चाहता था कि सृष्टि उसके साथ जाए. उसने कथित तौर पर अपनी सृष्टि पर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दबाव डाला, जबकि वह जानती थी कि उसे उस दिन ड्यूटी पर जाना है.इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई और आदित्य ने सृष्टि का फोन नंबर कई दिनों के लिए ब्लॉक कर दिया. इस घटना से सृष्टि काफी परेशान हो गई थी.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
HMPV Virus Update In India: Delhi में Guidelines जारी, जानें क्या हैं लक्षण और कैसे करें अपना बचाव
Topics mentioned in this article