अकाली नेता विक्रमजीत की हत्या के बाद कुख्यात गैंगस्टर की फेसबुक पोस्ट सामने आई

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दावा किया है कि विक्की उनका भाई था, एक युवा उभरता हुआ नेता था

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फेसबुक पर पोस्ट की गई तस्वीर में विक्रमजीत उर्फ विक्की के साथ लॉरेंस बिश्ननोई दिख रहा है.
नई दिल्ली:

पंजाब के मोहाली में हुई अकाली नेता विक्रमजीत उर्फ विक्की ही हत्या के बाद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फेसबुक पोस्ट सामने आई है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दावा किया है कि विक्की उनका भाई था, एक युवा उभरता नेता था. हालांकि पोस्ट में यह दावा भी किया गया है कि विक्की लॉरेंस बिश्नोई का करीबी जरूर था लेकिन उस पर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग की इस फेसबुक पोस्ट में उनसे बदला लेने की धमकी भी दी गई जिन्होंने इस शूट आउट को अंजाम दिया है. 

फेसबुक पोस्ट में एक पुरानी फोटो भी लगाई गई है जिसमें लॉरेंस बिश्नोई के साथ मृतक विक्की भी नजर आ रहा है. लॉरेंस बिश्नोई के पीछे दिख रहा शख्स गोल्डी बरार गैंगस्टर है जो कनाडा से काला जठेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग्स को ऑपरेट कर रहा है. 

एजेंसी से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि विक्की की हत्या के पीछे लकी गैंग, सुखदेव गैंग का हाथ है. ये दोनों ही गैंगस्टर भारत के बाहर मौजूद हैं.

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli ने जड़ा शतक