दिल्ली के छावला में युवती का शव मिलने से हड़कंप, आरोपी आसिफ को पुलिस ने किया गिफ्तार

युवती की हत्या गला घोंट कर की गई थी और उसकी लाश को छवाला नहर में पत्थर से बांध कर फेंक दिया था. पुलिस की जांच मे सामने आया कि लड़की अपने घर से 12 मार्च से मिसिंग थी और उसी दिन उसकी हत्या आसिफ नाम के उसके जानकार ने कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली के छावला इलाके की नहर में एक युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. हत्या के आरोपी आसिफ नाम के लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवती की पहचान कोमल के रूप मे हुई है, जो सीमापुरी थाने इलाके के सुंदर नगरी की रहने वाली थी.

युवती की हत्या गला घोंट कर की गई थी और उसकी लाश को छवाला नहर में पत्थर से बांध कर फेंक दिया था. पुलिस की जांच मे सामने आया कि लड़की अपने घर से 12 मार्च से मिसिंग थी और उसी दिन उसकी हत्या आसिफ नाम के उसके जानकार ने कर दी.

पुलिस जांच मे पता चला कि आसिफ एक टैक्सी चालक है, और कोमल का पुराना जानकार है. 12 मार्च को उसने कोमल को सीमापुरी इलाके से अपनी गाडी में बैठाया था और इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद आसिफ ने कोमल की गला घोंट कर हत्या कर उसकी लाश नहर में फेंक दी.

17 मार्च को उसकी लाश पानी में फूलने के कारण ऊपर तैरने लगी तब पुलिस को घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद द्वारका जिले की पुलिस ने छवाला थाने में हत्या का केस दर्ज किया. कोमल की किडनैपिंग का केस सीमपुरी थाने मे दर्ज हुआ था.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया है. आसिफ के साथ अन्य दो लोग कौन थे उनको वेरीफाई किया जा रहा है. 

Featured Video Of The Day
Top News: Trump Tariff On India | PM Modi | Uttarakhand Cloudburst | Uttarkashi | Rahul Gandhi vs EC
Topics mentioned in this article