ये कैसी लापरवाही! सड़क पर खड़ी महिला को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, हुई मौत, वीडियो वायरल

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस कार से महिला सफर कर रही थी उसमें कुछ गड़बड़ी आने के कार वह बीच सड़क पर रुक गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

हैदराबाद से हिट एंड रन का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़ी महिला को इतनी तेज टक्कर मारी की वो कई फीट दूर जाकर गिरी. ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि इस घटना में महिला की मौत हो गई है. ये घटना हैदराबाद के कुकटपल्ली इलाके की बताई जा रही है. घटना का यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी और वहां से भाग गया. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस कार से महिला सफर कर रही थी उसमें कुछ गड़बड़ी आने के कार वह बीच सड़क पर रुक गई थी. कार में क्या दिक्कत आई है ये देखने के महिला उतरी थी और कार के चालक से सड़क पर खड़े होकर ही बात कर रही थी. इसी दौरान पीछे से आए बोलेरे कार ने उन्हें टक्कर मार दी. 

पुलिस इस घटना में आरोपी कार चालक की तलाश में जुटी है. इलाके में लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि किसी तरह से आरोपी के कार की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके. 

Featured Video Of The Day
Share Market में भारी उछाल, सारे रिकॉर्ड तोड़ ऑल टाइम हाई पर पहुंचा Nifty | Sensex | Breaking News
Topics mentioned in this article