निकाह से पहले रसगुल्ले को लेकर हुआ झगड़ा, एक व्यक्ति की मौत; एक घायल

आगरा शहर के एत्मादपुर क्षेत्र में हुई घटना, शादी समारोह में रात के खाने के दौरान हुआ झगड़ा, चाकू से किया गया हमला

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
आगरा:

आगरा शहर के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के एक कस्बे में शादी समारोह के दौरान रसगुल्ले को लेकर हुए झगड़े में हुई चाकूबाजी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बुधवार देर रात आगरा में एत्मादपुर कस्बे के विनायक भवन में खंदौली के व्यापारी वकार के बेटों जावेद और राशिद का निकाह हो रहा था.

पुलिस ने बताया कि निकाह से पहले ही रात के खाने के दौरान मेहमानों में रसगुल्ले को लेकर कुछ विवाद हो गया और धीरे-धीरे बात इतनी बिगड़ गई की किसी ने चाकू निकाल लिया और उससे लोगों पर वार करने लगा.

पुलिस ने बताया कि इस घटना में बरात में आए सनी (20) पुत्र खलील की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि शाहरुख घायल हो गया.

आगरा के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने बताया की रसगुल्ले को लेकर हुए विवाद और चाकूबाजी में दो लोग घायल हुए थे, जिनमें से एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है और इसमें फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है. 


 

गाजियाबाद में पार्किंग विवाद के बाद सरेआम ईंट मारकर रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे की हत्या

Featured Video Of The Day
PM Modi Ghana Visit: कौन हैं स्वामी घनानंद? जिनकी हो रही चर्चा | X-Ray Report | Meenakshi Kandwal
Topics mentioned in this article