मुंबई में 8 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, ट्रांसजेंडर बन छिपाई पहचान; फेक डॉक्यूमेंट्स भी बरामद

मुंबई पुलिस लंबे समय से शहर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

मुंबई पुलिस ने 8 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो ट्रांसजेंडर बनकर शहर में पिछले 5 सालों से अवैध रूप से रह रहे थे. ये सभी अपनी असली पहचान और जेंडर बदलकर पुलिस की नजरों से बचने की कोशिश कर रहे थे. शिवाजी नगर पुलिस ने रफीक नगर इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर इन आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि ये सभी बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से बांग्लादेश सीमा पार करके भारत में दाखिल हुए थे.

ट्रांसजेंडर बन छिपाई पहचान

इन्होंने न केवल अपने नाम के साथ अपनी पहचान भी बदली थी, बल्कि कुछ ने तो अपना जेंडर भी बदल लिया था ताकि ये अन्य नागरिकों से अलग दिख सकें और पुलिस की पकड़ से बच सकें. ये सभी पुरुष थे, लेकिन ट्रांसजेंडर बनकर रह रहे थे. शिवाजी नगर पुलिस के मुताबिक, ये आरोपी मुंबई में डांस आर्टिस्ट का काम करते थे और वैध दस्तावेजों के बिना यहां रह रहे थे. जांच में यह भी सामने आया कि ये लोग फर्जी कागजातों के जरिए बनाए गए पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर रहे थे.

अपराधों में भी थे शामिल

इसके अलावा, ये वेश्यावृत्ति, धोखाधड़ी, ग्राहकों को ठगने और लूटने जैसे अपराधों में भी शामिल थे. मुंबई पुलिस लंबे समय से शहर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश कर रही है. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि रफीक नगर इलाके में कुछ संदिग्ध लोग ट्रांसजेंडर बनकर रह रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर इन 8 लोगों को गिरफ्तार किया. यह पहली बार है जब मुंबई में ट्रांसजेंडर बनकर रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए यह अनोखा तरीका अपनाया था, ताकि वे लोगों और पुलिस की नजरों से बच सकें. फिलहाल, पुलिस ने इनके खिलाफ अवैध प्रवास, फर्जी दस्तावेज बनाने और अन्य अपराधों के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है, जो अवैध रूप से लोगों को भारत में लाकर इस तरह की गतिविधियों में शामिल करता है.

 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Unified Pension Scheme: 1 April से लागू हुई UPS, जानें क्या है इसका फायदा, किसे मिलेगा लाभ ? | UPS