नोएडाः नौकर बनकर घर में ली एंट्री, फिर लूट ले गए 60 लाख कैश, जेवरात और फॉर्च्यूनर

नोएडा सेक्टर 61 में रहने वाले बिल्डर राकेश यादव के घर 22 फरवरी को लूट की इस वारदात को अंजाम दिया गया था. शनिवार को नोएडा पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गिरफ्तार बदमाश.

नौकर बनकर बिल्डर के घर में एंट्री ली. फिर कुछ दिनों तक काम करने के बाद घर के मौजूद कैश, जेवरात सहित अन्य कीमती चीजों की रेकी की. और एक दिन शाम में जब घर में केवल एक महिला अकेली थी, तभी अपने साथियों को बुलाकर  60 लाख रुपए कैश, ज्वेलरी और प्रॉपर्टी दस्तावेज लेकर टोयोटा फॉर्च्यूनर कार लेकर भाग निकले. फिल्मी स्टाइल में हुई लूट की ये घटना नोएडा सेक्टर 61 की है. नोएडा सेक्टर 61 में रहने वाले बिल्डर राकेश यादव के घर 22 फरवरी को लूट की इस वारदात को अंजाम दिया गया था. शनिवार को नोएडा पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया. साथ ही उनके पास से लूट गए 10.70 लाख रुपए भी जब्त किए. 

बिल्डर की पत्नी को बंधक बना लूट लिए थे पैसे

दरअसल शनिवार नोएडा सेक्टर 61 में रहने वाले रियल स्टेट कारोबारी राकेश यादव के घर हुई 60 लाख रुपए की लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटे गए 10.70 लाख रुपए जब्त किए. लूट की यह घटना 22 फरवरी को उस समय हुई थी जब बिल्डर के घर में केवल उसकी पत्नी थी. 

22 फरवरी की शाम बिल्डर के हुई थी लूट

बदमाशों ने पुरानी फिल्म बावर्ची से आइडिया लेकर इस पूरे वारदात को अंजाम दिया. गिरफ्तार बदमाश बिहार के रहने वाले हैं. इन लोगों ने नोएडा सेक्टर-61 में 22 फरवरी को रियल एस्टेट कारोबारी के घर पर पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम हुए 60 लाख रुपये कैश, ज्वेलरी और प्रॉपर्टी दस्तावेज और फॉर्च्यूनर गाड़ी लूट लिए थे. 

Advertisement

नोएडा सेक्टर 58 की पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस वारदात की गुत्थी को सुलझाते हुए कोतवाली सेक्टर 58 की पुलिस ने बिहार के 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली काइम ब्रांच इसी गैंग के दो सदस्यों पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इन बदमाशों से लूटे गये 10 लाख 70 हजार रूपये बरामद हो चुके है. बिहार के मधुबनी जिले से रमन कामत नामक बदमाश को पुलिस ने पकड़ा. इसके अलावा अमित कुमार रावत, देवेन्द्र कुमार उर्फ राहुल, गुडडू कुमार कामत को सेक्टर-62, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

बदमाशों का पूरा गैंग बिहार का रहने वाला

डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि पूरा गैंग बिहार का है. इसमें एक रमन कामत को बिहार से पकड़ा गया है, उसे ट्रांजिट डिमांड में लाया गया है और अभी हम इन लोगों को कस्टडी पुलिस रिमांड मिलेंगे और जो बाकी का ज्वेलरी है और पैसा है उसे बरामद करेंगे. डीसीपी ने बताया कि इस गैंग के बदमाश पूरे तरह से ह्यूमन साइकोलॉजी को समझते थे कि जो लोग बड़े हैं, उनकी नौकरों पर बहुत ज्यादा डिपेंडेंसी है.

Advertisement

नौकर बनकर बिल्डर में घर में घुसा और फिर मचाई लूट

नौकरों को रखने के लिए ये अपना नंबर गार्ड और अन्य एजेंसी को दे देते हैं. और फिर अपने जानने वालों के माध्यम से बताते हैं कि हमें नौकर की जरूरत है. हर कोई चाहता है कि मुझे बढ़िया और विश्वासी नौकर मिले. इसी का फायदा इस गैंग ने उठाया. इन गैंग का एक सदस्य फेक आई कार्ड और आधार कार्ड देकर कुक के रूप में बिल्डर के घर में घुसा. फिर घर में कितना माल है, इसका आंकलन कर अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. 

Advertisement

5 महीने पहले मधुबनी में रची थी लूट की साजिश

डीसीपी ने बताया कि अबतक की पूछ्ताछ में यह बात सामने आई कि ये लोग सामूहिक रूप से योजना बनाकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं. इस घटना की योजना 5 माह पूर्व बिहार मधुबनी में बनाई गई थी. योजना के लिए सबसे पहले मोबाइल सिम किसी अन्य के नाम खरीदे गये. फिर रमन और अमित ने नोएडा में कुक की नौकरी की बात फैलाई. 

नोएडा सेक्टर-61 में रहने वाले बिल्डर राकेश यादव को एक कुक की आवश्यकता थी. राकेश ने राहुल को काम पर रख लिया. फिर योजना के अनुसार 22 फरवरी की शाम जब बिल्डर के घर केवल उसकी पत्नी सुमन थी, तब उनके घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया. 

तीन साथी घर में गए, एक बाहर तो दो गली में रख रहा था नजर

लूट की इस वारदात में राहुल (देवेन्द्र) के अलावा उसके अन्य साथी गुड्डू और राजेश घर के अन्दर गए. ड्राइवरी का काम करने वाला सोनू घर के बाहर खड़ा था. इसके अलावा दो अन्य लोग अमित व रमन गली में रेकी कर रहे थे. घर में घुसे राहुल (देवेन्द्र), गुड्डू व राजेश द्वारा सुमन को बंधकर बनाकर घर में रखे लगभग 53 लाख रुपये व ज्वेलरी लूट लिये तथा घर से फॉर्च्यूनर की चाबी लेकर गाड़ी में बैठकर ये लोग फरार हो गये. इन लोगों ने गाड़ी साई मन्दिर के पास छोड़ दी. फिर  ऑटो से चिराग दिल्ली पहुंचे और आपस में 8.50 लाख रुपये बांट लिए, इसके बाद दो लोगों को छोड़कर बिहार चले गए. 
 

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal News: नक्सली साजिश नाकाम, 5 KG IED का LIVE धमाका | News Headquarter
Topics mentioned in this article