मुंबई एयरपोर्ट पर सोने की तस्‍करी के आरोप में 2 कर्मचारी गिरफ्तार, नशीले पदार्थ के साथ दो यात्री भी धराए

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर दो अलग-अलग घटनाओं में कस्‍टम विभाग ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. कस्‍टम विभाग ने एक मामले में सोने की तस्‍करी का खुलासा किया है तो दूसरे मामले में नशीले पदार्थ के साथ दो आरोपियों को पकड़ा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोने और नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया. दो कर्मचारी 4.44 किलोग्राम सोने की तस्‍करी और दो यात्री 11.881 किलोग्राम नशीले पदार्थ के साथ पकड़े गए.

क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्‍टम विभाग ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो एयरपोर्ट कर्मचारी और दो भारतीय यात्री हैं. इनमें से एक कार्रवाई में कस्‍टम विभाग ने सोने की तस्‍करी का खुलासा किया है. आरोप है कि सोने की तस्‍करी में एयरपोर्ट के दो कर्मचारी शामिल थे. वहीं दूसरी घटना में दो भारतीय यात्रियों को भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा गया है. 

कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने सोने की तस्करी के मामले का खुलासा किया है. यह कार्रवाई 22 जून को गुप्त निगरानी के आधार पर की गई, जिसमें एयरपोर्ट पर कार्यरत दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. 

एयरपोर्ट कर्मचारियों से 4.44 किलो सोना बरामद 

कस्‍टम अधिकारियों के मुताबिक, दोनों संदिग्धों को संदेह के आधार पर रोका गया और उनकी तलाशी ली गई तलाशी के दौरान उनके पॉकेट में रखे मोजों के भीतर वैक्स में छिपाया 24 कैरेट सोने का डस्ट बरामद किया गया. 

उन्‍होंने बताया कि जब्त सोने का कुल वजन 4.44 किलोग्राम है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 4.24 करोड़ रुपये बताई जा रही है. दोनों कर्मचारियों को कस्टम्स अधिनियम, 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. 

बैंकॉक से मुंबई पहुंचे थे यात्री, गिरफ्तार 

दूसरी घटना में मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दो भारतीय यात्रियों को भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा है. यह कार्रवाई मुंबई कस्टम्स जोन-III के अधिकारियों ने 21 जून को खुफिया सूचना के आधार पर की. 

जानकारी के मुताबिक, दोनों यात्री बैंकॉक से मुंबई पहुंचे थे. जैसे ही वे एयरपोर्ट पर पहुंचे अधिकारियों ने उनकी गतिविधियों पर नजर रखी और उनके चेक-इन बैगेज की जांच की. तलाशी के दौरान ट्रॉली बैग्स में रखे और तकिए के कवर में छुपाए कई वैक्यूम-सील्ड पैकेट्स बरामद किए गए. 

Advertisement

11.881 किलो नशीला पदार्थ किया जब्‍त 

इन पैकेट्स में एक हरे रंग का पदार्थ पाया गया, जिसे प्राथमिक जांच में हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बताया गया है. बरामद नशीले पदार्थ का कुल वजन 11.881 किलोग्राम है, जिसकी अवैध बाजार में कीमत करीब 11.88 करोड़ रुपये आंकी गई है. 

दोनों यात्रियों को मौके पर ही हिरासत में लेकर NDPS अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. 
 

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Delhi-NCR Rain | Andhra Liquor Case | Rajasthan Flood | Himachal Rain Alert
Topics mentioned in this article