ZIM vs NED: नीदरलैंड ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से दी पटखनी

Zimbabwe vs Netherlands T20 World Cup: ग्रुप 2 में आज जिम्बाब्वे को नीदरलैंड्स ने 5 विकेट से हरा दिया. जिम्बाब्वे ने नीदरलैंड को लेकर 118 रनों का टारगेट दिया था, जिसे नीदरलैंड ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ZIM vs NED: नीदरलैंड ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से दी पटखनी

Zimbabwe vs Netherlands T20 World Cup Live Updates: ग्रुप 2 में आज जिम्बाब्वे को नीदरलैंड्स ने 5 विकेट से हरा दिया. जिम्बाब्वे ने नीदरलैंड को लेकर 118 रनों का टारगेट दिया था, जिसे नीदरलैंड ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.  नीदरलैंड की ओर से मैक ओडोड ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. नीदरलैंड की यह पहली जीत है. दूसरी ओर जिम्बाब्वे की ओर से रिचर्ड नगारवा और  ब्लेसिंग मुजराबनी को 2-2 विकेट मिला. इससे पहले नीदरलैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और केवल 117 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. नीदरलैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और विरोधी टीम के बल्लेबाजों को पिच पर टिकने नहीं दिया. जिम्बाब्वे की ओर से सिर्फ सिकंदर रजा ही जमकर खेल पाए. रजा ने 24 गेंद पर 40 रन की पारी खेली, इसके अलावा दूसरी ओऱ नीदरलैंड की ओर से पॉल वैन मीकेरेन को 3 विकेट मिले. वहीं, ब्रैंडन ग्लोवर और बास डी लीड को 2-2 विकेट मिले. बता  दें कि मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था.  (स्कोरकार्ड )

जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), मिल्टन शुम्बा, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी

नीदरलैंड प्लेइंग इलेवन: स्टीफ़न मायबर्ग, मैक्स ओडोड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, स्कॉट एडवर्ड्स (w/c), रूलोफ़ वैन डेर मेर्वे, लोगान वैन बीक, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन, ब्रैंडन ग्लोवर

Advertisement

Live Zimbabwe vs Netherlands, 34th Match, Super 12 Group 2 Live Cricket Score, Commentary  Adelaide Oval, Adelaide



Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: Jalgaon में 14 की मौत, आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे यात्री
Topics mentioned in this article