इसी बीच स्काई और हार्दिक पंड्या (18) के बीच पांचवें विकेट के लिए तूफ़ानी अंदाज़ में 65 रनों की साझेदारी हुई जिसके कारण भारतीय टीम 186 रनों तक आसानी से पहुँच गई| इसी बीच क्रेग एर्विन ने कुल 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें शॉन विलियम्स ने 2 विकेट निकालकर दिया जबकि सिकंदर रज़ा, रिचर्ड नगारवा और ब्लेसिंग मुजराबानी ने 1-1 विकेट अपना नाम किया| ऐसे में अब देखना होगा कि क्या जिम्बाब्वे की टीम इस 187 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हो जाती है? या फिर भारत की टीम इस 186 स्कोर को डिफेंड कर लेगी? तो तैयार हो जाइए दोस्तों रन चेज़ का पूरा मज़ा उठाने के लिए|
इसी बीच राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया| हालाँकि तभी पहली विराट कोहली (26) ने बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में शॉन विलियम्स को अपना विकेट दे दिया| तो उसके बाद राहुल ने सिकंदर की गेंद पर एक सिक्स लगाने के बाद दूसरा लगाने का प्रयास किया और कैच आउट हो गए| हालाँकि उसके बाद भी विकटों के गिरने का सिलसिला बरकरार रहा और पंत भी जल्दी पवेलियन लौट गए| ऐसे में भारत की पारी डगमगाती हुई नज़र आ रही थी| तभी क्रीज़ पर संभलकर खेल रहे सूर्यकुमार यादव (61) ने हार्दिक के साथ मिलकर धीरे-धीरे स्कोर बोर्ड को चलाने लगे और समय समय पर बाउंड्री भी जड़ने लगे|
कमाल की बल्लेबाज़ी एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाजों के द्वारा देखने को मिली!! पहले केएल राहुल तो अंत में सूर्यकुमार यादव ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी!!! जिसके दम पर भारत ने जिम्बाब्वे टीम के सामने 187 रनों का लक्ष्य खड़ा किया!! टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई रोहित की सेना को पहला झटका एक बार फिर से कप्तान रोहित शर्मा (15) के रूप में लगा| जिसके बाद एक तरफ से केएल राहुल (51) ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करना शुरू कर दिया और कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 60 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और टीम के स्कोर को आगे की ओर बढ़ाने लगे|
19.6 ओवर (6 रन) छक्का! वाह जी वाह!! आप चाहे जितना भी फील्डर रख लीजिये स्काई वहीं पर शॉट लगायेंगे| इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| स्कूप करते हुए गेंद को बाउंड्री लाइन के पार भेजा मैक्सिमम के लिए| इसी के साथ भारतीय पारी 186 रनों पर हुई समाप्त यानी ज़िम्बाब्वे के सामने 187 रनों की दरकार होगी|
19.5 ओवर (4 रन) चौका! एक बार फिर से लैप शॉट!! स्क्वायर लेग के ऊपर से चार रनों के लिए| गेंदबाज़ भी अब पूरी तरह से परेशान हो गए हैं|
19.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इसी के साथ स्काई का तीसरा अर्धशतक पूरा हुआ| क्या कमाल की फॉर्म में है ये बल्लेबाज़| भारतीय फैन्स खुश| बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए दो रन हासिल किये|
19.3 ओवर (6 रन) छक्का! लैप शॉट और इसी के साथ स्काई अपने अर्धशतक से महज़ 1 रन दूर| उनके इस शॉट से बचना काफी मुश्किल|
19.3 ओवर (2 रन) वाइड और साथ में बाई का एक रन भी आ गया| डाउन द लेग साइड थी गेंद जिसे कीपर ने अपने दायें ओर डाईव लगाकर रोक दिया| चौका बचाया| एक ही रन मिला भागकर|
19.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट! कॉट ब्लेसिंग मुजराबानी बोल्ड रिचर्ड नगरवा| 18 रन बनाकर हार्दिक लौटे पवेलियन| शॉर्ट थर्ड मैन का एक बेहतरीन कैच लपका गया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल गेंद जिसपर बल्ले का टो एंड लग गया और फील्डर की तरफ हवा में गई गेंद जहाँ से एक बढ़िया रनिंग कैच लपका गया| 166/5 भारत|
19.1 ओवर (0 रन) बढ़िया गेंद!! फ्री हिट पर रन नहीं दिया| बल्लेबाज़ हार्दिक को अपनी वाइड यॉर्कर से बीट कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|
19.1 ओवर (1 रन) नो बॉल! हाईट का नो बॉल दिया इसे अम्पायर ने यहाँ पर| पिच के काफी बाहर डाली गई थी गेंद| अम्पायर ने इसे नो बॉल करार दिया|
18.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| लैप शॉट खेलने गए थे लेकिन बीट हुए स्काई| कोई रन नहीं हुआ| 165/4 भारत, महज़ 6 गेंद शेष, कितना स्कोर बनेगा?
18.5 ओवर (2 रन) दुग्गी, स्काई ने इस गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
18.4 ओवर (4 रन) चौका! कमाल का शॉट सीधा तीर की तरह और चौका मिल गया| इस बल्लेबाज़ को रोकना लगभग ना मुमकिन है अब|
18.3 ओवर (1 रन) इस बार जड़ में डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला जहाँ से एक रन मिला|
18.2 ओवर (2 रन) दुग्गी, लॉफ्ट किया और एक रन हासिल कर लिया|
18.1 ओवर (4 रन) चौका! पिछली बार इसी गेंद पर आउट हुए थे हार्दिक लेकिन इस बार कवर्स के ऊपर से उठाकर मार दिया| बल्ले से लगने के बाद सीमा रेखा के पार एक टप्पा खाकर गई गेंद चार रनों के लिए|
17.6 ओवर (6 रन) बिगी!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव!! ये शॉट तो स्काई की ताक़त है!! हवा में थी लेकिन गैप में गई गेंद| करारा छह कह सकते हैं| किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का और बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी छह रनों के लिए| स्काई ऑन फायर|
17.5 ओवर (1 रन) बढ़िया यॉर्कर गेंद| मिड विकेट की तरफ हार्दिक ने इसे खेला जहाँ से एक ही रन मिल सका|
17.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
17.3 ओवर (2 रन) दुग्गी!! धीमी गति से डाली गई छोटी गेंद पर अपर कट लगाया और थर्ड मैन से दो बटोर लिए| लगातार पीछे की तरफ शॉट लगा रहे हैं सूर्या|
17.2 ओवर (4 रन) चौका! ये तो खेलना ही था| जानबूझकर कीपर के ऊपर से खेला गया स्कूप शॉट और चार रन खाते में जुड़े| फील्डर ने सीमा रेखा तक भागते हुए उसे रोकना चाहा लेकिन असफल हुए|
17.1 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
16.6 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ साइड पर गेंद को खेलने गए लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर कीपर की तरफ कुछ टप्पों के बाद गई गेंद| रन का मौका नहीं बन सका| 137/4 भारत|
16.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|
16.4 ओवर (1 रन) लेग बाई का रन आया| स्वीप मारने गए लेकिन शरीर को लगकर ऑफ़ साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन मिला|
16.3 ओवर (6 रन) छक्का! ओहोहो!! स्काई स्पेशल| 360 डिग्री वाला लैप शॉट खेला फाइन लेग की दिशा में जहाँ से छह रन्स हासिल किया| गेंदबाज़ की पेस का इस्तेमाल कर लिया|
16.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ साइड के बाहर थी गेंद जिसे खेलना चाहते थे लेकिन बीट हुए|
16.1 ओवर (4 रन) एक और चौका भारत के लिए आता हुआ| बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोरे|
15.6 ओवर (4 रन) एक और बाउंड्री!! इस बार लेग बाईज के रूप में आई बाउंड्री| पैड्स से लगने के बाद कीपर को बीट करते हुए फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई गेंद चार रनों के लिए|
15.5 ओवर (4 रन) शानदार फ्लिक शॉट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! बेहतरीन टाइमिंग के चलते चौका मिलेगा| पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
15.4 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ फ्लिक कर दिया| डीप से फील्डर ने उसे रोका जहाँ से एक रन मिला|
15.3 ओवर (4 रन) बैक टू बैक चौका! इस बार मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
15.2 ओवर (4 रन) टॉप एज और चौका! स्काई अपना शॉट लगाने गए थे लेग साइड पर लेकिन गति से चकमा खाए| बल्ले का टॉप एज लेकर कीपर के ऊपर से निकल गई गेंद चार रनों के लिए|
15.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
...रन चेज़...