मुकाबला जीतकर बात करने आये भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि मुझे काफी अच्छा लग रहा है यहाँ आकर सीरीज़ जीतना| आगे राहुल ने बोला कि हम खेल को पहले समाप्त करना चाहते थे लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाज़ की| जाते-जाते केएल राहुल ने बताया कि शुभमन गिल एक अच्छे बल्लेबाज़ हैं और उन्होंने पूरी सीरीज़ में शानदार बल्लेबाज़ी की है| हमें उनसे इसी तरह के खेल की उम्मीद रहती है|
ज़िम्बाब्वे के कप्तान रेजिस चकाब्वा ने बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार मुकाबला था हमारे लिए| खासकर सिकंदर रज़ा की तारीफ की जानी चाहिए क्योंकि जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाज़ी की है वो हम सबके लिए एक मिसाल है| आगे रेजिस ने कहा कि भारत को इस जीत की बधाई देना चाहूँगा क्योंकि उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है| ये भी कहा कि हमें अपने आगे के मुकाबलों में आज के इस प्रदर्शन से काफी आत्मविश्वास मिलेगा| ऑस्ट्रेलिया में हम अपने इस प्रदर्शन से और बेहतर करना चाहेंगे और यहाँ से जो सीखा है उसे वहां काम में लायेंगे|
मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का पुरस्कार शुभमन गिल को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं इससे काफी खुश हूँ| आगे अपनी बल्लेबाज़ी पर कहा कि इस मैच में डॉट बॉल को कम करने की कोशिश कर रहा था और रन बनाने को देख रहा था| गिल ने कहा कि जब मैं बल्लेबाज़ी करने मैदान पर गया तो अच्छी बोलिंग हो रही थी और मैं उस समय बस क्रीज़ पर टिकने की कोशिश कर रहा था| जाते-जाते शुभमन गिल ने बताया कि मैंने जब 50 रनों के स्कोर को पार कर लिया तो मुझमें काफी आत्मविश्वास आया और मैं लम्बी पारी खेलने को देखने लगा|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
पहाड़ जैसा लक्ष्य इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पहले दो मैचों में मेज़बान टीम 200 रनों के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाई थी| हाँ इस बीच मुकाबले के अंतिम समय में शार्दूल की गेंद पर संजू ने रज़ा का कैच मिसजज भी किया था जिसपर बोलर काफी निराश भी दिखे थे, इत्तेफाक से वो एक नो बॉल हो गई थी| हालांकि जबतक रज़ा क्रीज़ पर रहे भारतीय खिलाड़ी दबाव में दिख रहे थे| अगर अंतिम समय में उनका वो विकेट नहीं गिरा होता तो अभी नतीजा निश्चित ही कुछ और होता| बेशक ही मेज़बान ज़िम्बाब्वे टीम को इस मुकाबले के बाद काफी आत्मविश्वास मिला होगा जिसे वो आगे के मुकाबलों में लेकर जाना चाहेंगे|
कप्तान चकाब्वा से भी आज बल्लेबाज़ी में काफी उम्मीद थी लेकिन पहले मुकाबले के बाद वो भी पूरी तरह से फीके नज़र आये| ब्रैड इवांस आज एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखे| बल्लेबाज़ी में तो उन्होंने अपने जौहर दिखाए ही थे लेकिन गेंदबाजी में आज अपना पहला फाइफर हासिल करते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शुभमन गिल के शानदार शतक (130) की बदौलत एक पहाड़ जैसा लक्ष्य मेजबानों के सामने रखा था|
टॉस जीतकर कप्तान केएल राहुल का पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला बिलकुल सही साबित हो गया| हालांकि टीम इंडिया बोर्ड पर 300 का आंकड़ा तो नहीं लगा पाई लेकिन 290 रनों का लक्ष्य मेज़बान ज़िम्बाब्वे टीम के लिए भी काफी था| भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में पिच से मदद ली लेकिन जब बाद में पिच से उन्हें मदद नहीं मिली तो अपनी चतुराई के साथ गेंदबाजी करते हुए विकेट्स पर विकेट्स हासिल करते चले गए| हालांकि इस रन चेज़ में एक छोर से रज़ा टिके रहे और अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन दूसरे एंड से उन्हें किसी और बल्लेबाज़ का लम्बा साथ नहीं मिल सका|
अंत में जिसकी उम्मीद थी वही हुआ| 13 रनों की रोमांचक जीत की बदौलत भारत ने ज़िम्बाब्वे को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया| एक भी मुकाबला इस श्रृंखला में मेज़बान टीम जीत नहीं पाई| हालांकि पहला दो मुकाबला पूरी तरह से एक तरफ़ा रहा था लेकिन इस तीसरे मैच में मेज़बान टीम की तरफ से शानदार लड़ाई जरूर देखने को मिली| भारत का ज़िम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में लगातार जीत का सिलसिला बरकरार रहा| शॉन विलियम्स और सिकंदर रज़ा की अनुभवी पारी भी आज ज़िम्बाब्वे के काम नहीं आई|
2010 हरारे के बाद ज़िम्बाब्वे की टीम आज यहाँ भारत को एकदिवसीय मुकाबले में मात देती-देती रह गई| 15वां लगातार वनडे मैच भारत ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ जीता| सिकंदर रज़ा हैं आज मेरी नज़र में मुकाबले के हीरो| माफ़ कीजियेगा शतकवीर सिकंदर रज़ा कहा जाएगा| एक तरफ़ा अपने दमपर अपनी टीम को मुकाबला जिता रहे थे लेकिन अंत में उनका विकेट भारत को जीत दिला गया| आठवें विकेट के लिए उनके और और ब्रैड इवांस के बीच हुई 103 रनों की शतकीय साझेदारी ने मुकाबले को पूरी तरह से पलटकर रख दिया था| किसी ने भी नहीं सोचा था कि भारत 7 विकेट हासिल करने के बाद मुकाबले में इस तरह से पिछड़ जाएगा| लेकिन इस जोड़ी ने सबके जज़्बात बदलकर रख दिए| कमाल की पारी इवांस ने भी खेली है आज|
49.3 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! 276 रनों पर मेज़बान टीम हुई ऑल आउट!! इसी के साथ भारत ने जिम्बाब्वे को 13 रनों से शिकस्त देते हुए 3-0 से सीरीज़ को अपने नाम कर लिया!! विक्टर नेयुची बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हो सका| बॉल की गति से यहाँ पर चारो खाने चित हो गए बल्लेबाज़| गेंद सीधा स्टंप्स पर जा लगी जिसके बाद भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
49.2 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पाया| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और गैप से रन भागते हुए टीम के खाते में एक रन जोड़ दिया|
49.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
48.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ शार्दूल का एक शानदार ओवर हुआ समाप्त| मैच विनिंग ओवर कहा जा सकता है इसे| महज़ 2 रन इस ओवर में दिए और रज़ा का एक बड़ा विकेट हासिल कर लिया| 6 गेंदों पर 15 रनों की दरकार|
48.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| 7 गेंदों पर 15 रनों की दरकार|
48.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! मुकाबला लगभग समाप्त हो गया है यहाँ पर!!! अंतिम विकेट अब बचेगी मेज़बान टीम के पास!! सिकंदर रजा 115 रन बनाकर पवेलियन लौटे| भारत की जान में जान आई होगी| शार्दूल ठाकुर के हाथ लगी पहली विकेट| गिल के द्वारा किया गया एक शानदार कैच ने भारत को मुकाबले में वापिस ला दिया| लॉन्ग ऑन की ओर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले के बीच में नहीं आई गेंद निचले भाग को लगकर बॉल गई सीधा लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में जहाँ फील्डर गिल ने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर एक बेहतरीन लो कैच पकड़ा| 275/9 जिम्बाब्वे|
48.3 ओवर (1 रन) डायरेक्ट हिट की दरकार लेकिन चूक गए शार्दूल| अगर ये थ्रो लग जाता तो बल्लेबाज़ रिचर्ड रन आउट हो जाते| अब 9 गेंदों पर 15 रनों की दरकार होगी| ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला था| रन के लिए भागे| शार्दूल ने खुद ही बॉल को पकड़कर बोलिंग एंड पर थ्रो किया जो विकेट से नहीं टकराया| अगर लग जाता तो बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी बाहर रह गए थे|
48.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! एक डॉट गेंद!! अब 10 गेंदों पर 16 रनों की दरकार हो गई है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को लेग साइड पर मारने गए लेकिन बीट हो गए| कोई रन नहीं हुआ|
48.1 ओवर (1 रन) सामने की तरफ गेंद को खेला| लॉन्ग ऑफ़ फील्डर ने बॉल को कट किया, एक ही रन मिला| 11 गेंदों पर 16 रनों की दरकार|
अगले बल्लेबाज़ रिचर्ड नगरवा आये हैं, 12 गेंदों पर 17 रनों की दरकार...
47.6 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू!!! भारत को जिस विकेट की तलाश थी वो हासिल होती हुई!!! आवेश खान के हाथ लगी दूसरी विकेट| 103 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हो सका और गेंद सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि गेंद सीधा स्टंप्स को जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 273/8 जिम्बाब्वे, जीत के लिए 12 गेंद पर 17 रन चाहिए, मुकाबला अब यहाँ से भारत की तरफ झुक सकता है|
47.5 ओवर (4 रन) चौका! अंदरूनी किनारा लगने के बाद भी बाल बाल बचे बल्लेबाज़| एक भाग्यशाली चौका फाइन लेग की दिशा से आता हुआ|
47.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
47.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने अपनी पूरी ताकत के साथ शॉट लगाया| एक्स्ट्रा कवर्स की ओर गई गेंद सीधा बाउंड्री लाइन के पार छह रनों के लिए| जिम्बाब्वे को अब जीत के लिए 15 गेंद पर 22 रन चाहिए|
47.2 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार शॉट यहाँ पर सिकंदर रजा के बल्ले से देखने को मिला!! इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| फाइन लेग के ऊपर से स्कूप करते हुए बाउंड्री अर्जित की|
47.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|
46.6 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट लगाया| फील्डर उसके पीछे भागकर आए| बल्लेबाजों ने इसी बीच दो रन ले लिया| 18 गेंदों पर 33 रनों की दरकार|
46.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई| एक रन मिल गया|
46.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
46.4 ओवर (1 रन) वाइड!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
46.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
46.2 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| मिसिंग लेग थी इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| बाल बाल बचे बल्लेबाज़ इवांस| भारत के पास एक भी रिव्यु नहीं है| ये काफी नजदीकी मामला हो सकता था| लो फुल टॉस गेंद को लेग साइड पर खेलने गए लेकिन पैड्स पर खा बैठे थे| ऑन साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
46.1 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ सिकंदर रजा ने अपने वनडे करियर का 6वां शतक जड़ दिया!! कमाल की बल्लेबाज़ी यहाँ पर देखने मिली इस जानदार खिलाड़ी से हमें!!! पूरा स्टेडियम उनके इस प्रदर्शन के लिए खड़ा होकर तालियाँ बजा रहा है| जितनी तारीफ की जाए उतनी कम होगी| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन ले लिया| रन चेज़ में ये चौथा शतक है और अगर आज मुकाबला अपनी टीम को जिता देते हैं तो काबिले तारीफ बात होगी|
45.6 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर दो रन ले लिया|
45.5 ओवर (0 रन) छोटी डाली गई गेंद को लीव करना सही सोच यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा|
45.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर सिंगल ले लिया|
45.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|
45.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
45.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
45.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! बेहतरीन कवर ड्राइव बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला!!! शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए सिकंदर रजा| किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के बाहर जाकर गिरी गेंद स्टैंड में और मिला सिक्स|
तो दोस्तों आज के इस रोमांचक मुकाबले से बस इतना ही| उम्मीद करता हूँ कि आपको आज यहाँ काफी मज़ा आया होगा| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात भारत की नई सीरीज़ के साथ| तबतक ले लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...