39.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
39.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की अपील तो हुई लेकिन अम्पायर ने मना किया|
39.3 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
39.2 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
39.1 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
38.6 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री यहाँ पर हासिल करते हुए बल्लेबाज़| इस ओवर से आए कुल 20 रन!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का टॉप एज लेकर सीधा फाइन लेग की ओर गई चार रनों के लिए|
38.5 ओवर (4 रन) चौका! फ्री हिट और बाउंड्री हासिल कर ली गई| ड्राइव किया गेंद को गैप में| बॉल तेज़ी के साथ कवर्स बाउंड्री पार कर गई चार रनों के लिए| शार्दूल पर पूरी तरह से प्रहार करते हुए दिख रहे हैं रज़ा|
38.5 ओवर (5 रन) नो बॉल!! साथ में बाउंड्री भी मिल जायेगी| अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| फील्डर भागकर आगे आ गए थे जिसके कारण बॉल उनके सर की ऊपर से निकल गई और एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए चली गई| कैच था जिसे मिसजज कर बैठे फील्डर संजू लेकिन ये तो एक नो बॉल हो गई थी, कोई फर्क नहीं पड़ता अगर कैच पकड़ भी लेते तो|
38.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
38.3 ओवर (2 रन) स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, दो रन मिले|
38.2 ओवर (2 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को पुश किया और एक रन लेने भागे| फील्डर ने गेंद को नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई मिड विकेट की ओर गई जहाँ से ओवर थ्रो के रूप में भी एक रन आ गया| यानि इस गेंद से आए दो रन|
38.1 ओवर (1 रन) फ्री हिट का फ़ायदा नहीं उठा सके यहाँ पर बल्लेबाज़| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ कवर की ओर शॉट लगाया| एक रन ही मिल सका|
38.1 ओवर (2 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेला| एक रन आया|
37.6 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
37.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
37.4 ओवर (1 रन) आगे की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|
37.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
37.2 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
37.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधा शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई| रन का मौका नहीं मिल सका|
36.6 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
36.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर खेलकर एक रन निकाला|
36.4 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर दो रन ले लिया|
36.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| रन नहीं आया|
36.2 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की हलकी से अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी| लेग साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में मिला एक रन|
36.1 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया|
35.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| 169/7 ज़िम्बाब्वे|
ब्रैड इवांस अब बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आयेंगे| ये आखिरी जोड़ी है जिससे मेज़बान टीम को काफी उम्मीद होगी...
35.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! मेज़बान टीम को लगा एक और झटका!! कुलदीप यादव के हाथ लगी दूसरी सफ़लता| ल्यूक जोंग्वे 14 रन बाकर पवेलियन लौटे| विकेट के पीछे से किशन ने धीमा गेंद डालने को कहा था और वो काम भी आया| ऑफ स्टंप पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा स्लिप फील्डर की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद शुभमन गिल जिन्होंने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर एक लो कैच को पकड़ा| 169/7 भारत|
35.4 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
35.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
35.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
35.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| एक रन हो गया|
39.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|