ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

34.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

34.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर खेला| एक रन आया|

34.4 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, दो रन मिल गए|

34.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! इस बार बड़ा शॉट यहाँ पर ल्यूक जोंग्वे के बल्ले से आता हुआ!! कमाल का शॉट! बल्लेबाज़ ने इसे काफी लेट खेला थर्ड मैन के ऊपर से निकल गेंद गई सीधा सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|

34.2 ओवर (4 रन) चौका!!! ल्यूक जोंग्वे के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गैप में गई चार रनों के लिए|

34.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

33.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

33.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

33.4 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

33.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेला| एक रन मिला|

33.2 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

33.1 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पंच करते हुए दो रन ले लिया|

33.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

32.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

32.5 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

32.4 ओवर (2 रन) शानदार फील्डिंग यहाँ पर गिल के द्वारा देखने को मिली!! अपनी टीम के लिए गिल ने दो रन बचाया| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| लॉन्ग ऑन से भागकर गिल ने डाईव लगाकर गेंद को पकड़ा| बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन भागकर ले लिया|

32.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

32.2 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

32.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक बढ़िया कैच मिड ऑन पर गब्बर द्वारा| पूरी तरह से हवा में छलांग लगाते हुए दोनों हाथों से कैच को लपका और फिर अपना थाई फाइव दिखाया| बर्ल की सोच अच्छी थी लेकिन मिड ऑन को क्लियर नहीं कर पाए| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए छोटी गेंद को फील्डर धवन के ऊपर से मारने गए| सफल भी हो जाते लेकिन गब्बर ने हवा में जाती गेंद को छलांग लगाकर लपक लिया| बल्लेबाज़ उनके इस कैच से पूरी तरह से सन्न रह गए| 145/6 ज़िम्बाब्वे, लक्ष्य से 145 रन दूर|

31.7 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

31.6 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

31.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! भारत के रिव्यु हुआ असफ़ल!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और सीधा कीपर के हाथ में गई| ईशान किशन ने गेंद को पकड़ने के साथ ही कैच आउट की अपील किया, अम्पायर ने नकारा| भारतीय कप्तान ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा की गेंद ने बल्ले का कोई भी भाग नहीं लिया था| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

31.4 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

31.3 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

31.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|

31.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

30.6 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|

30.5 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

30.4 ओवर (4 रन) टॉप एज!! चौका मिल गया| बल्लेबाज़ को पूरी तरह से अपनी स्विंग और उछाल से चकमा दे दिया!! रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ पुल शॉट लगाने गए| मिसटाइम कर बैठे जिसके कारण  टॉप एज लगा और गेंद कीपर के ऊपर से गई थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|

30.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

30.2 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

30.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 Results: NDA की जीत, Rahul Gandhi और Mamata पर क्या बोल गए Giriraj Singh | Bihar