ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 15 mins
ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं| 15 के बाद 46/4 ज़िम्बाब्वे|

14.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

14.4 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

14.3 ओवर (2 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|

14.2 ओवर (0 रन) इस बार छोटी लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ को छोड़ती हुई निकली| कोई रन नहीं हुआ|

14.1 ओवर (0 रन) इस बार बाउंसर का इस्तेमाल| डक किया गया बल्लेबाज़ द्वारा|

13.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

13.5 ओवर (4 रन) फ्रेंच कट!!! भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़ बोल्ड होने से बचे यहाँ पर| यॉर्कर गेंद, पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई| खड़े-खड़े ब्लॉक करने गए क्रीज़ से ही जहाँ बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा| ऑफ़ स्टम्प और कीपर को बीट करते हुए फाइन लेग पर गई जहाँ से बाउंड्री का मौका बन गया|

13.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

13.3 ओवर (1 रन) सिंगल, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

13.2 ओवर (0 रन) इस बार ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|

13.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को देखते हुए डक कर दिया|

12.6 ओवर (5 रन) सिंगल और ओवर थ्रो का चौका यानी इस गेंद पर कुल 5 रन्स आ गए| ओह ईशान आपने ये क्या कर दिया| नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो तो किया लेकिन कोई बैक अप नहीं था जिस वजह से गेंद बाउंड्री लाइन की तरफ सनसनाते हुए निकल गई| शॉर्ट लेग की तरफ खेला गया था गेंद को और रन भागा गया था| ईशान ने वहां से बॉल को उठाकर जल्दबाजी में थ्रो कर दिया और चौका दे बैठे|

12.5 ओवर (3 रन) तीन रनों के साथ शॉन ने अपना खाता खोला| पंच शॉट पर रन हासिल किया| बल्लेबाज़ ने इसे बैक फुट से कवर्स की तरफ खेला और तेज़ी से भागते हुए तीन रन पूरे किये|

शॉन विलियम्स को अब ज़िम्बाब्वे की पारी को संभालने आना होगा...

12.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक और झटका यहाँ पर मेज़बान टीम को लगता हुआ!!! प्रसिद्ध कृष्णा के हाथ लगी पहली विकेट| वेस्ले मधेवीरे 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए| गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल और स्विंग के साथ बल्लेबाज़ की ओर आई जिसके कारण मधेवीरे पूरी तरह से चकमा खा गए और बल्ले का बाहरी किनारा दे बैठे| बॉल कीपर की ओर हवा में गई जहाँ से संजू सैमसन ने कोई गलती नहीं करते हुए आसान सा कैच पकड़ा| 31/4 जिम्बाब्वे|

12.3 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर ड्राइव किया| गैप में गई बॉल, इसी बीच बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया|

12.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

12.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

सिकंदर रजा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

11.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट शुभमन गिल बोल्ड शार्दूल ठाकुर| एक और बड़ा झटका ज़िम्बाब्वे को लगता हुआ| इस बार कप्तान महज़ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| बढ़िया आउटस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ को दूर से शॉट खेलने पर मजबूर कर दिया| डिफेंड करने के बाद स्विंग से चकमा खाए और वहीँ पर किनारा लग गया| दूसरे स्लिप की ओर हवा में गई गेंद जहाँ से गिल ने दोनों हाथों से कैच को लपक लिया| 29/3 ज़िम्बाब्वे|

11.5 ओवर (2 रन) बढ़िया फील्डिंग पॉइंट बाउंड्री पर सिराज द्वारा| स्प्रिंट करते हुए डाईव लगाई और गेंद को रोक दिया| बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए दो रन हासिल किये|

11.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव करना बेहतर समझा|

11.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

11.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

रेजिस चकाब्वा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

11.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट संजू सैमसन बोल्ड शार्दूल ठाकुर| पिछली बार बाउंसर पर बच गए थे काया लेकिन इस बार ग्लव्स लग ही गया| एक बढ़िया कैच विकेट के पीछे फिर से देखने को मिला संजू द्वारा| 16 रन बनाकर काया पवेलियन लौटे| लेग स्टम्प की लाइन पर डाली गई छोटी गेंद को पुल करने गए| उछाल से चकमा खाए और शॉट लगाने वक़्त गेंद ने ग्लव्स को किस किया और कीपर के बाएँ ओर गई| सैमसन ने दोनों हाथ वहां पर लाते हुए गेंद को अपने दस्तानों में लिया| 27/2 ज़िम्बाब्वे|

10.6 ओवर (0 रन) बढ़िया कीपिंग एक बार फिर से संजू द्वारा| अपने बाएँ ओर छलांग लगाकर गेंद को रोक दिया और चौका बचाया| शार्प बाउंसर! बल्लेबाज़ डक करते नज़र आये|

10.5 ओवर (0 रन) पैरों पर गेंद| बढ़िया टाइमिंग के साथ उसे मिड ऑन की दिशा में खेला ज़रूर लेकिन गैप में नहीं मार सके| कोई रन नहीं होगा|

10.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा| कोई रन नहीं|

10.3 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|

10.2 ओवर (0 रन) इस बार लेफ्ट कर दिया गेंद को कीपर के लिए|

10.1 ओवर (1 रन) हवा में थी गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में जाकर गिरी| फाइन लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Agra Suicide Case: पुलिस से परेशान हो कर सगे भाइयों ने की आत्महत्या, मामले में दरोगा Suspend