Zimbabwe vs India, 2nd ODI: जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में शनिवार को खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ केएल राहुल (KL Rahul) की टीम ने सीरीज पर अजेय बढ़त बना ली है. जिम्बाब्वे की ओर से दिए गए लक्ष्य को टीम इंडिया ने 25.4 ओवर में हासिल किया. भारतीय टीम के लिए संजु सैमसन (नाबाद 43 रन), शुभमन गिल (33 रन), शिखर धवन (33 रन) और दीपर हुड्डा ने अच्छी बल्लेबाजी की. इससे पहले, जिम्बाब्वे की टीम 38.1 ओवर में 161 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. जिसमें सीन विलियम्स ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. उनके बाद रयान बर्ल ने नाबाद 39 रन की पारी खेली. भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने सात ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट चटकाए हैं. जबकि मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा ने एक-एक विकेट हासिल किए.
केएल राहुल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. दूसरे वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुए. दीपक चाहर (Deepak Chahar) की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. भारत ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे सोमवार को खेला जाएगा.
देखें प्लेइंग XI
भारत: शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
जिम्बाब्वे: इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकबवा (विकेटकीपर/कप्तान), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा