Zim vs Ind 5th T20I: जो कोई नहीं कर सका, वह जायसवाल ने कर दिया, टी20 इतिहास के पहले बल्लेबाज बने

Yashasvi Jaiswal: जायसवाल ने यूं तो रन केवल 12 ही बनाए, लेकिन कारनामा उन्होंने बहुत बड़ा कर डाला

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Yashasvi Jaiswal: जायसवाल के लिए जिंबाब्वे दौरा अच्छा रहा
नई दिल्ली:

yashasvi Jaiswal creates history: जिंबाब्वे के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में रविवार को लेफ्टी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashavi Jaiswal) एकअलग ही मूड में थे. पहले ही मैच में तेवरों से साफ लगा कि वह जिंबाब्वे के गेंदबाजों के कत्ल-ए-आम करने के मूड में हैं, लेकिन इसी ओवर में उनका बोरिया-बिस्तर भी बंध गया. मेजबान कप्तान सिकंदर रजा की गेंद पर बोल्ड होने से पहले जायसावल ने पांच गेंदों पर दो छक्कों से सिर्फ 12 ही बनाए, लेकिन आउट होने से पहले यशस्वी ने वह कारनामा कर डाला, जो टी20 फॉर्मेट के इतिहास में उनसे पहले कोई भी नहीं कर सका. 

तूफानी तेवर, तूफानी कारनामा

जिंबाब्वे के लिए पारी का पहली ही ओवर लेकर मेजबान कप्तान सिकंदर रजा आए. यह एक खराब फुलटॉस गेंद थी और इसका स्वागत जायसवाल ने डीप-स्कवॉयर लेग के ऊपर से एक लंबे छक्के के साथ किया. कोढ़ में खाज जैसी बात यह रही कि या नो-बॉल हो गई और जायसवाल को फ्री-हिट मिल गया. 

तेवर जारी रहे जायसवाल के !

व्हाइट-बॉल क्रिकेट में फ्री-हिट जैसा गिफ्ट मिल जाए, तो इसे भला कौन दोनों हाथों से नहीं भुनाएगा. जायसवाल भी पीछे नहीं रहे. लेफ्टी बल्लेबाज ने फिर से प्रचंड प्रहार लगाते हुए एक और छक्का जड़ दिया.

...और रचा गया इतिहास

इसी के साथ ही जायसवाल ने टी20 में वह कारनामा कर दिखाया, जो पहले कभी नहीं हुआ था. यह कहें कि नियति ने मानो इसे होना लिखा था. रजा की पहली गेंद नो-बॉल पर छक्के सहित सात रन और फिर छक्का. मतलब एक गेंद और कुल मिलाकर 13 रन. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले कभी पारी शुरू होने की पहली गेंद पर 13 का स्कोर कभी नहीं बना था. 


 

Featured Video Of The Day
UP News: Cough Syrup पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन | CM Yogi | Drug Bust | Top News | Latest News
Topics mentioned in this article