Video: बांग्लादेश के खिलाड़ी ने लपका हैरत भरा कैच, देखकर पाकिस्तानी बल्लेबाज को यकीन करना हुआ मुश्किल

Zakir Hasan catch video viral: बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर पाकिस्तान की शुरुआत खराब कर दी है. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
Z

Zakir Hasan viral catch: पाकिस्तान के खिलाफ (PAK vs BAN)  पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश के खिलाड़ी जाकिर हसन ने पाकिस्तानी ओपनर बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique Wicket) का स्लिप में एक कारामती कैच लेकर हर किसी को हैरान कर दिया. स्लिप में जाकिर ने हवा में छलांग लगाकर नामुमकिन कैच को लपक लिया. यह एक ऐसा कैच था जिसे देखकर पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक भी हैरत में पड़ गए.  हसन महमूद की गेंद पर शफीक ने ऑफ साइड में डाइव करने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में ंगई. स्लिप में जाकिर खड़े थे. जाकिर ने अपनी दाईं और डाइव लगाकर एक बेहतरीन कैच लपक लिया. जाकिर हसन के इस कैच को लेकर सोशल मीडिया पर बातें हो रही है. बता दें कि शफीक केवल 2 रन ही बना सके. (SCORECARD)

बारिश के कारण मैच के शुरू होने में देरी हुई थी. वहीं, पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं और केवल 6 रन बनाकर शोरफुल इस्लाम की गेंद का शिकार बने हैं. दूसरी ओर अब्दुल्ला भी केवल 2 रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ही खराब रही है. ये खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान के दो विकेट केवल 14 रन के अंदर ही गिर गए हैं. 

इससे पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर पाकिस्तान की शुरुआत खराब कर दी है. 

Advertisement

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन (Pakistan Playing XI)
अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली 

Advertisement

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन (Bangladesh Playing XI)
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन , मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, नाहिद राणा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Coastal Road से 1 घंटे की दूरी 25 मिनट में होगी तय; कल से कर सकेंगे सफर