Zaheer Abbas big Statement on Rohit Sharma: पाकिस्तान के पूर्व महान बल्लेबाज जहीर अब्बास (Zaheer Abbas) को एशियाई डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) के नाम से जाना जाता है. जिन्हें उनकी बल्लेबाजी शैली और रिकॉर्ड के लिए उनकी तुलना डॉन ब्रैडमैन की जाती है. अब्बास अपने समय के सबसे महान बल्लबाज में से एक रहे हैं. उन्होंने अब वर्तमान क्रिकेट को लेकर बात की है. पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की जिसे वो वर्तमान क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज मानते हैं. पूर्व पाकिस्तानी दिग्ग्गज ने विराट कोहली और बाबर आजम का नाम नहीं लिया है बल्कि उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को वर्तमान क्रिकेट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज करार दिया है.
जहीर अब्बास ने cricket predicta के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए रोहित शर्मा (Zaheer Abbas Big Statement on Rohit Sharma) को लेकर बयान दिया और कहा, "रोहित का कोई जवाब नहीं, उनके पास काफी टाइम होता है. उनके पास शॉट बनाकर मारने के लिए बहुत टाइम होता है. पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा, " देखिए रोहित बिना किसी मुश्किल से शॉट मारते हैं. आप देखें न वह अपनी मर्जी से जिधर शॉट मारना चाहता है वहां, वह शॉट मार लेते है. उसके पास गेंद को टाइम करने का बहुत समय होता है. जो बल्लेबाज गेंद को अच्छा टाइम कर लेता है वह एक बेहतरीन बल्लेबाज होता है, रोहित शर्मा में यह आर्ट है जो एक बड़ा आर्ट है. ऐसा आर्ट बहुत कम बल्लेबाजों में होता है."
जहीर अब्बास ने कहा कि, "मैं रोहित का बहुत बड़ा फैन हूं, मुझे उसकी बल्लेबाजी काफी पसंद है", पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा कि, "जब भी भारत और पाकिस्तान का मैच होता है तो मैं एक क्रिकेट प्रशंसक के तौर पर मैच देखता हूं और मुझे अच्छी क्रिकेट देखनी पसंद है रोहित मुझे काफी पसंद हैं उनकी बल्लेबाजी कमाल की है. वह मॉडर्न डे ग्रेट है."
जहीर अब्बास (Zaheer Abbas - Cricket Player Pakistan) के क्रिकेट करियर की बात करें तो पाकिस्तानी पूर्व बल्लेबाज ने 78 मैच में 5062 रन बनाए थे, टेस्ट में जहीर ने 12 शतक औऱ 20 अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की थी. इसके अलावा वनडे में पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने 62 मैच में 2572 रन बनाए जिसमें 7 शतक और 13 अर्धशतक शामिल रहे हैं.