Yuzvendra Chahal: आईपीएल में जो कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया, वो युजवेंद्र चहल ने कर दिखाया, बनाया गजब का रिकॉर्ड

Yuzvendra Chahal, Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders, 31st Match: युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया है. वह आईपीएल इतिहास के एक मुकाबले में सर्वाधिक बार चार या चार से अधिक विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal, Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders, 31st Match: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया है. वह आईपीएल इतिहास के एक मुकाबले में सर्वाधिक बार चार या चार से अधिक विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा दुनिया के अन्य क्रिकेटरों के मामले में वह संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने किसी और की नहीं बल्कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के करामाती स्पिनर सुनील नरेन की बराबरी की है. 36 वर्षीय नरेन ने आईपीएल में आठ बार एक मुकाबले में चार या चार बार से अधिक विकेट चटकाने का कारनामा किया है. वहीं कल (15 अप्रैल 2025) के मुकाबले के बाद चहल के नाम भी आईपीएल के एक मुकाबले में आठ बार चार या चार से अधिक विकेट चटकाने का कारनामा हो गया है. 

टॉप-5 में तीसरे स्थान पर पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा काबिज हैं. 41 वर्षीय पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने आईपीएल के एक मुकाबले में सात बात चार या चार से अधिक विकेट चटकाए हैं. इन तीनों दिग्गजों के बाद चौथे एवं पांचवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और भारतीय अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा का नाम आता है. रबाडा ने आईपीएल में जहां छह बार चार या चार से अधिक बार विकेट चटकाए हैं. वहीं अमित मिश्रा ने पांच बार यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है. 

Advertisement

आईपीएल में सर्वाधिक बार चार या चार अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज 

8 - युजवेंद्र चहल - भारत 
8 - सुनील नरेन - वेस्टइंडीज 
7 - लसिथ मलिंगा - श्रीलंका 
6 - कगिसो रबाडा - दक्षिण अफ्रीका 
5 - अमित मिश्रा - भारत 

Advertisement

केकेआर के खिलाफ युजवेंद्र चहल का रहा जलवा 

आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला बीते 15 अप्रैल को पंजाब और कोलकाता के बीच चंडीगढ़ स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां पंजाब की टीम लो स्कोरिंग मुकाबले में 16 रन से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के हीरो अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 7.00 की इकोनॉमी से 28 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाने में कामयाब रहे. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Michael Clarke: सीएसके के खिलाफ कप्तानी में ऋषभ पंत से कहां हुई गलती? माइकल क्लार्क ने बताया
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
10 BREAKING VISUALS | Russia Ukraine War | Nashik Violence | Jharkhand Loot On CCTV | NDTV India
Topics mentioned in this article