Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Timeline of Their Love Story: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने जब से एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया है. तब से लोग यह अंदाजा लगा रहे हैं कि जल्द ही यह कपल्स भी अलग हो सकता है. खैर सोशल मीडिया पर जो भी खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन स्टार कपल्स ने अबतक अपने रिश्ते पर कोई भी नकारात्मक बातें नहीं कही हैं. यही वजह है कि एक पल के लिए यह विश्वास करना काफी मुश्किल हो जा रहा है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अलग हो रहे हैं. क्यूट कपल्स एक समय में दो शरीर और एक जान हुआ करते थे. यही वजह है कि फैंस इस जोड़ी को काफी पसंद भी करते हैं.
चहल और धनश्री की ऑन लाइन ही थी मुलाकात
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की प्रेम कहानी किसी परिकथा से कम नहीं है. साल 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान जब हर कोई अपने घर में दिन गुजार रहा था. उस दौरान चहल ने कुछ नया सिखने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. यहां उन्होंने धनश्री के कुछ डांस वीडियो देखे. जिसके बाद उनके सिर पर भी डांस सिखने का जुनून सवार हो गया. उन्होंने धनश्री से डांस क्लासेज के लिए संपर्क किया. यही से उनकी प्रेम कहानी भी शुरू हुई.
शुरुआती दौर में तो दोनों शख्स एक दोस्त की तरह व्यवहार करते थे, लेकिन ज्यों-ज्यों दिन बीतता गया. वह बातचीत करते-करते करीब भी आते गए. इसका खुलासा धनश्री ने 'झलक दिखला जा 11' में भी किया था. उन्होंने बताया, 'लॉकडाउन के दौरान जब कोई मैच नहीं हो रहा था. सभी क्रिकेटर अपने घरों पर बैठे बोर हो रहे थे. उस दौरान यूजी ने एक दिन फैसला लिया कि वह डांस सीखना चाहते हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्होंने मेरे कुछ डांस वीडियो देखे... वीडियो देखने के बाद वह मेरा स्टूडेंट बनना चाहते थे और इसके लिए मैं तैयार भी हो गई.'
डांस से शुरू हुआ यह रिश्ता जल्द ही प्यार में बदल गया. चहल ने खुद रणवीर अल्लाहबादिया के साथ हुई बातचीत में बताया था कि वह धनश्री की हर बात से प्रभावित थे. यही वजह है कि उन्होंने अपने माता-पिता से धनश्री के बारे में बातचीत की और अपनी दिल की सारी भावनाएं जाहिर कर दी. वह धनश्री के साथ डेट नहीं करना चाहते थे. वह उनसे शादी करना चाहते थे.
8 अगस्त 2020 को क्यूट कपल्स ने की थी सगाई
चहल और धनश्री ने आठ अगस्त 2020 को अपने सगाई की घोषणा की थी. जिसके बाद उनके चाहने वाले भी खुश हो गए. सगाई के करीब चार महीने बाद वह 22 दिसंबर 2020 को शादी के बंधन में बंध गए. यह शादी पारंपरिक भारतीय रीति-रिवाजों के साथ-साथ आधुनिक शान शौकत के साथ संपन्न हुई था.
हंसी खुशी बिता पहला साल
शादी के बाद चहल और धनश्री का पहला साल काफी खुशियों भरा रहा. वे सोशल मीडिया पर अक्सर एक साथ नजर आते थे. यही नहीं धनश्री, चहल को सपोर्ट करने के लिए आईपीएल मैदान में भी नजर आती थीं. 2022 तक उनका रिश्ता खुशी-खुशी चलता रहा. दोनों ने एक-दूसरे के करियर में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. एक समय आया जब चहल अपने खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, तब भी धनश्री उनके साथ मजबूती से बनी रहीं.
हालांकि, 2023 आते-आते इनके रिश्ते में भी परिवर्तन की सुगबुगाहट बाहर आने लगी. उनका एक साथ दिखना कम हो गया और सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी कटुक रिश्तों की तल्खियां भी बाहर आने लगीं. यहां तक तो ठीक था. मगर 2024 में वैवाहिक कलह की बातें भी सामने आने लगी, लेकिन चहल ने सामने आते हुए इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया.
भारतीय क्रिकेटर ने एक नोट जारी करते हुए प्रशंसकों से इन अटकलों पर विश्वास न करने को कहा, लेकिन साल के अंत तक इनके रिश्ते और खराब होते चले गए. जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट में ऐसी खबरें आने लगी कि जल्द ही यह जोड़ा अलग हो सकता है. अटकलें तब और तेज हो गईं जब प्रशंसकों ने देखा कि चहल ने अपने इंस्टाग्राम से धनश्री की सभी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं.
जनवरी 2025 में चहल की तरफ से लगाई गई एक इंस्टाग्राम स्टोरी से उनकी अफवाहों को और मजबूती मिली. जहां व्यक्तिगत संघर्षों को दर्शाया गया था. हालांकि, उन्होंने अपने इस पोस्ट में सीधे तौर पर अपनी शादी को लेकर कुछ बात नहीं की थी. मगर उनके शब्दों से उनका मार्मिक भाव झलक रहा था.
नोट में लिखा था, 'कड़ी मेहनत लोगों के कैरेक्टर को हाइलाइट करती है. आप अपनी यात्रा को बखूबी जानते हैं. आप अपना दर्द जानते हैं. आप जानते हैं कि यहां तक पहुंचने के लिए आपने क्या कुछ किया है. दुनिया जानती है आप हमेशा स्वाभिमान के साथ खड़े रहे. आपने अपने माता पिता को गौरवान्वित करने के लिए पसीना बहाया है. हमेशा एक प्राउड बेटे की तरह सीना तानकर खड़े रहे.' इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़े एक इमोजी भी लगाई थी.