भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अलग होने की खबरें हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो यह कपल जल्द ही तलाक लेने वाले वाला है और कुछ ही दिनों में अधिकारिक ऐलान हो सकता है. हालांकि, दोनों क्यों अलग हो रहे हैं, इसके कारण अभी तक सामने नहीं आए हैं. चहल और धनश्री के बीच सब कुछ ठीक नहीं है, इसको लेकर बहुत दिनों से रह-रहकर बातें होती थी, लेकिन हाल ही में युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम से धनश्री के साथ अपनी तस्वीरों को डिलीट करना शुरू किया, इसके बाद से तलाक की खबरें को और हवां मिली. वहीं अब खबर हैं कि दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.
तलाक तय, बस ऐलान बाकी
11 दिसंबर 2020 को युजवेंद्र चहल ने कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से शादी की थी और शादी के पांच साल बाद ही दोनों अलग होने जा रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, इस कपल से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा कि कपल के अलग होने की खबरें सही हैं और वो जल्द ही तलाक ले सकते हैं. सूत्र ने कहा,"तलाक तय है, और कुछ ही दिनों में यह आधिकारिक भी हो जाएगा." रिपोर्ट में आगे दावा है"उनके अलग होने के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन यह स्पष्ट है कि कपल ने अपनी लाइफ अलग-अलग आगे बढ़ाने का फैसला किया है."
साल 2023 में धनश्री ने हटाया चहल का नाम
साल 2023 में धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था-नई जिंदगी आ रही है. इस पोस्ट के बाद धनश्री वर्मा ने अपने यूजर नेम से चहल हटा लिया था और वो तब से ही धनश्री वर्मा लिख रही है. धनश्री वर्मा के इस कदम से बाद से ही तलाक की खबरें जोर पकड़ने लगी थी. हालांकि, चहल ने तब इसे अफवाह करार दिया था.
धनश्री के सपोर्ट में आए थे चहल
जनवरी 2024 में धनश्री ने रिएल्टी शो झलक दिखला जा में हिस्सा लिया था. इस शो के दौरान रित्विक धन्जनी और गौहर खान ने जब धनश्री से चहल और उनकी लव स्टोरी जाननी चाहिए थी, तब धनश्री ने कहा था कि लॉकडाउन के दौरान चहल ने डांस सीखने के लिए उनसे संपर्क किया था. इस दौरान उन्होंने चहल को सिखाने के लिए हामी भरी थी और उसके बाद दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी.
यह भी पढ़ें: जय शाह के बाद कौन बीसीसीआई में कौन लेगा उनकी जगह? सचिव पद के लिए मात्र एक व्यक्ति ने किया नामांकन
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "किसी भी कीमत पर..." प्रसिद्ध कृष्णा ने सिडनी टेस्ट जीतने को लेकर दिया बड़ा बयान