युवराज सिंह इस युवा खिलाड़ी को देना चाहते हैं भारतीय टीम की कमान

भारतीय टीम के महान पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने ऋषभ पंत को कप्तान के तौर पर निखारने की सलाह दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह
नई दिल्ली:

भारतीय टीम के 24 वर्षीय युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में सराहना होती है. उन्होंने काफी कम समय में बड़ा नाम कमाया है. वह मौजूदा समय में देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट आईपीएल (IPL) में व्यस्त हैं. इस बीच देश के पूर्व महान ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने उनको लेकर बड़ा बयान दिया है. भारतीय दिग्गज का मानना है कि उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर निखारना चाहिए. यही नहीं उन्होंने पंत को टेस्ट प्रारूप में उपकप्तान बनाने की भी सलाह दी है. 

उनका मानना है कि पंत को टेस्ट प्रारूप का उपकप्तान नियुक्त कर देना चाहिए जिससे वो भविष्य में कप्तान के रूप में तैयार हो सकें. दिग्गज ऑलराउंडर ने इसके लिए पूर्व अनुभवी कप्तान एमएस धोनी का उदहारण भी दिया है. उन्होंने कहा कि पंत इस जिम्मेदारी के लिए सबसे सही खिलाड़ी हैं. उन्हें समय दें और पहले छह महीने या एक साल में उनसे रिजल्ट की उम्मीद न करें. 

...तो क्या अब इंग्लैंड में उमरान मलिक मचाएंगे धमाल? पूर्व भारतीय कप्तान ने तो कर दी है मांग

युवराज का मानना है हमें अच्छे काम के लिए युवा खिलाड़ियों पर विश्वास करना होगा. उनकी परिपक्वता पर सवाल उठाने वाले लोगों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कोहली जब कप्तान बने थे तब क्या वह परिपक्व थे. समय के साथ-साथ उनके अंदर भी परिपक्वता आ जाएगी. मुझे नहीं पता लोग क्या सोचते हैं लेकिन मेरे हिसाब से वह सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं. 

Advertisement

बता दें पंत ने भारतीय टीम के लिए अबतक 30 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 51 पारियों में 40.9 की एवरेज से 1920 रन निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में पंत के नाम चार शतक और नौ अर्धशतक दर्ज है. पंत का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 159 रन है. 

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
US-China Tariff War: चीन को देना क्यों देना पड़ रहा 245% टैरिफ, व्हाइट हाउस के फैक्ट शीट में खुलासा
Topics mentioned in this article