बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान (Wajid Khan) का निधन हो गया है. उनको निधन होने का कारण कोरोना से पॉजिटिव होना बताया गया है. मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक वाजिद के निधन की वजह उनके किडनी की समस्या बताई जा रही है. वाजिद खान की मौत की खबर से पूरा बॉलीवुड हैरान और शौक में है. वहीं. भारतीय पूर्व क्रिकेट युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी सिंगर वाजिद के निधन से दुखी हैं. युवी ने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है. युवराज ने ट्वीट में लिखा, वाजिद का चला जाना फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए बड़ा घाटा है. वो बेहद प्रतिभाशाली थे. हमेशा डाउन टू अर्थ और हमेशा चहेरे पर मुस्कान लिए रहते थे. भगवान उनके परिवार वालों को इस मुश्किल घड़ी से लड़ने की शक्ति दे. उनके परिवार वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदना है.
बता दें कि वाजिद की खबर सुनकर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) भी दुखी हैं और इंस्टाग्राम पर उनके लिए मैसेज लिखा है, सोनू ने इमोशनल होकर लिखा, मेरा भाई हमें छोड़कर चला गया.
साजिद-वाजिद (Sajid-Wajid) ने सबसे पहले 1998 में सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' के लिए संगीत दिया था. 1999 में, उन्होंने सोनू निगम की एल्बम 'दीवाना' के लिए संगीत दिया था. हाल ही में लॉकडाउन के दौरान सलमान खान ने नए गाने 'भाई भाई' को किया था कंपोज.
VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.














