अभिषेक शर्मा के अलावा यह भारतीय खिलाड़ी है भारतीय क्रिकेट का भविष्य, युवराज सिंह ने बताया

Yuvraj Singh react on upcoming talent of Indian cricket: भारत के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने उस भारतीय खिलाड़ी के बारे में बात की हैजिसे वो विश्व क्रिकेट का अगला सुपरस्टार मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Yuvraj Singh big Statement on upcoming talent of Indian cricket

Yuvraj Singh on upcoming talent of Indian cricket: भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने उस क्रिकेटर के बारे में बात की है जिसे वो भारतीय क्रिकेट का भविष्य मानते हैं. युवी ने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार करार दिया है तो वहीं, दूसरी ओर उन्होंने एक और क्रिकेटर को लेकर बात की है. करली टेल्स कामिया जानी के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए युवी ने भारत के अपकमिंग टैलेंट को लेकर बात की. युवी ने कहा कि, 'मेरे लिए शुभमन और अभिषेक भारतीय क्रिकेट के अगले सुपरस्टार हैं लेकिन मुझे पंजाब का एक और खिलाड़ी है प्रभसिमरन सिंह (Yuvraj Singh on Prabhsimran Singh), जिसके पास काफी टैलेंट हैं और उसमें मुझे भारतीय क्रिकेट का भविष्य नजर आता है.'

इसके अलावा युवी ने वर्तमान क्रिकेट से अपने फेवरेट क्रिकेटर को लेकर बात की. युवराज सिंह ने पैट कमिंस, मार्को यानसन, कागिसो रबाडा को अपना फेवरेट क्रिकेटर करार दिया है. युवी ने कहा कि, "मेरे लिए ऑल टाइम ग्रेट फेवरेट क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं तो वहीं, हार्दिक पंड्या को युवी ने भारतीय क्रिकेट का गेम चेंजर खिलाड़ी करार दिया है."

वहीं, इंटरव्यू में युवराज ने यह भी बताया कि जब वह अभिषेक और गिल को बल्लेबाजी करते हुए देखते हैं तो वह काफी नर्वस हो जाते हैं. युवी ने दोनों को लेकर बात की और कहा, "मैं अभिषेक और शुभमन को बल्लेबाजी करते हुए देखता हूं..लेकिन जब मैं बैटिंग करता था तो मेरी मां घबरा जाती थीं, अब  वे बल्लेबाजी करते हैं तो मैं घबरा जाता हूं, नर्वस हो जाता हूं. जब वे बड़े हो रहे थे तो मैंने उनके साथ काफी समय बिताया है."

Advertisement

इसके साथ-साथ युवराज सिंह ने जसप्रीत बुमराह को दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदाज माना है. युवी ने कहा कि, "विश्व क्रिकेट में इस समय युवराज सिंह दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं और सभी के चहेते हैं. मेरी मां भी बुमराह को पसंद करती हैं. जस्सी जैसा कोई नहीं.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
China ने Arunachal Pradesh में 22 जगहों के नाम बदले, CM Pema Khandu ने क्या कहा? | NDTV India