AFG vs ENG: अफगानिस्तान की जीत का ये है 'पाकिस्तान कनेक्शन', जानकर विश्व क्रिकेट भी हुआ हैरान

Afghanistan vs England Champions Trophy 2025: इंग्लैंड की टीम दो मैच हार चुकी है और अब उसे ग्रुप बी के आखिरी लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका से खेलना है जिसके आस्ट्रेलिया के बराबर तीन अंक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
AFG vs ENG Champions Trophy 2025

Afghanistan vs England Champions Trophy 2025: इब्राहिम जादरान के 177 रन और तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई के पांच विकेट की मदद से अफगानिस्तान ने एक रोमांचक मुकाबले में बुधवार को इंग्लैंड (Afghanistan vs England) को आठ रन से हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया. जीत के लिये 326 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने दो विकेट 30 रन पर गंवा दिये. उमरजइ ने 58 रन देकर पांच अहम विकेट लिये और एक गेंद बाकी रहते इंग्लैंड की पूरी टीम 317 रन पर आउट हो गई. इंग्लैंड की टीम दो मैच हार चुकी है और अब उसे ग्रुप बी के आखिरी लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका से खेलना है जिसके आस्ट्रेलिया के बराबर तीन अंक हैं. अफगानिस्तान के अब दो अंक है और उसे अगले दौर में पहुंचने के लिये आखिरी ग्रुप मैच में आस्ट्रेलिया को हराना होगा.

पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर अफगानिस्तान ने मारी बाजी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान देश पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. पाकिस्तान (Pakistan Team Ruled Out From Champions Trophy 2025) पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत के खिलाफ मुकाबला हार कर सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी थी लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की हार के बाद पाकिस्तान का पत्ता साफ हो गया. दूसरी तरफ पाकिस्तान की सरजमीं पर ही सभी मुकाबले खेलते हुए अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को नॉकआउट मुकाबले में रोमांचक तरीके से 8 रन से हराकर सेमीफाइनल की उम्मीद को जिंदा रखा है और अफगानिस्तान की जीत में पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है जिसने विश्व क्रिकेट को भी हैरान कर दिया है.

अफगानिस्तान की जीत का ये है पाकिस्तान कनेक्शन

अफगानिस्तान की जीत में जिस पाकिस्तान कनेक्शन की बात हो रही है वो और कोई नहीं बल्कि अफगान टीम के मेंटर यूनुस खान (Younis Khan Afghanistan Team Mentor) हैं जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है, अफगानिस्तान की जीत के साथ ही ड्रेसिंग रूम में बैठे यूनुस खान (Younis Khan Reaction on Pakistan Team Win vs ENG) खुशी से उछल पड़े जिसका रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.

Advertisement

Photo Credit: @MoazamCh98

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान के मेंटर के तौर पर टीम से जुड़े. यूनुस खान इससे पहले 2022 में एक अल्पकालिक अनुबंध पर अफगानिस्तान के बल्लेबाजी कोच के तौर पर काम कर चुके हैं. यूनुस खान टूर्नामेंट से पहले अफगानिस्तान टीम के तैयारी और कंडीशनिंग कैंप में शामिल हुए और चैंपियंस ट्रॉफी के अंत तक टीम के साथ रहेंगे."

Advertisement

Photo Credit: Social Media

यूनुस खान का खिलाड़ी से लेकर कोच तक ऐसा रहा है सफर 

यूनुस खान ने 118 टेस्ट मैचों में 10,099 रन बनाने के बाद 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जिसमें 313 रन का करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी शामिल है. पूर्व दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पाकिस्तान के लिए 246 वनडे मैचों में 31.24 की औसत से 7249 रन बनाए, जिसमें सात शतक और 48 अर्द्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 2009 में इंग्लैंड में पाकिस्तान को पहली बार पुरुष टी20 विश्व कप जिताने में भी कप्तानी की. अपने कोचिंग करियर में, यूनुस ने पाकिस्तान की सीनियर पुरुष टीम के साथ बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया, लेकिन 2021 के मध्य में सिर्फ़ छह महीने बाद ही इस्तीफ़ा दे दिया. फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट में, यूनिस ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में पेशावर ज़ालमी के साथ कोचिंग की और अबू धाबी T10 लीग में बांग्ला टाइगर्स के मुख्य कोच के रूप में काम किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly में भारी बवाल, नहीं मिली AAP विधायकों को Entry तो जमकर भड़की Atishi | CM Rekha Gupta