"आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी", पाकिस्तानी एंकर को स्वदेश भेज गया, तो भारतीयों ने किए कुछ ऐसे कमेंट

World Cup 2023: जैनब अब्बास (Zainab Abbas) का उदाहरण बताता है कि अब वह समय गया जब पाकिस्तान कुछ भी भारत के खिलाफ बोलते थे. और फिर पैसा कमाने भारत आ जाते थे

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
नई दिल्ली:

पाकिस्तानियों को अच्छी तरह अहसास हो गया होगा कि वक्त अब पहले जैसा नहीं रहा. कुछ ताजा घटनाएं सामने हैं. World Cup 2023 में खेलने भारत आने वाली पाकिस्तानी टीम को वीसा आखिरी समय में दिया गया, तो इवेंट कवर करने वाले वाले करीब 60 पाकिस्तानी पत्रकारों का पेंच अभी भी फंसा हुआ दिख रहा है क्योंकि वीसा उनका भी क्लियर नहीं ही हुआ है. अभी ये खबरें ठंडी भी नहीं पड़ी थीं कि बड़ी खबर सोमवार शाम यह आई कि उसकी मशहूर टीवी एंकर जैनब अब्बास (Zainab Abbas) को पाकिस्तान निर्वासित कर दिया गया है. अब वह World Cup 2023 में एंकरिंग नहीं कर पाएंगी. काफी दिन पहले जैनब ने जोर-शोर से ट्वीट कर इसका ऐलान किया था. लेकिन पूर्व में भारत और हिंदू विरोधी कमेंट ने उनका World Cup कवर करने का सपना तोड़ दिया. दरअसल उनके पुराने ट्वीटों को लेकर भारत के एक वकील ने उनके खिलाफ साइबर शिकायत दर्ज कराई थी. और जैसे ही खबर आई, जैनब देखते ही देखते वायरल हो गईं. और भारतीयों ने भी इस खबर पर अपनी-अपनी राय रखी है.

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान की एंकर ICC की प्रेजेंटर लिस्ट से हटाई गईं, भारत के खिलाफ यह कमेंट करना पड़ा भारी, स्वदेश वापस भेजी गईं

Advertisement
Advertisement

"कीमत चुकानी पड़ेगी"

Advertisement

पाकिस्तान न्यूज चैनल ने ही खबर ब्रेक की थी

भारतीय गंभीरता से ले रहे हैं

Advertisement
Featured Video Of The Day
Multi-Storey Building Collapses: Mohali में इस वजह से गिरी 4 मंजिला इमारत, Resuce Operation जारी