'एक थाली भरकर केले...', अकरम और शोएब अख्तर ने की पाकिस्तानी खिलाड़ियों की आलोचना तो भड़क गए योगराज सिंह

Yograj Singh Criticized Wasim Akram And Shoaib Akhtar: योगराज सिंह ने वसीम अकरम और शोएब अख्तर की आलोचना की है. जिसके पीछे की वजह जानकर आप भी पूर्व क्रिकेटर की सराहना करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yograj Singh

Yograj Singh Criticized Wasim Akram And Shoaib Akhtar: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए हाल ही में पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम और शोएब अख्तर ने आपत्तिजनक टिप्पणी किए थे. जिसपर पर अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी योगराज सिंह ने विचार साझा किया है और उनकी आलोचना की है. उनका कहना है कि अगर मौका मिला तो वह एक साल में ही पाकिस्तानी टीम को विजेता बना देंगे.

वसीम अकरम ने हाल ही में एक टीवी शो पर पाकिस्तानी टीम के डाइट को लेकर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान खिलाड़ियों के लिए केले लाए गए थे. जिसे देखकर वह हैरान रह गए. 

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह दूसरा या तीसरा ड्रिंक्स ब्रेक था. मैंने देखा कि खिलाड़ियों के लिए एक थाली भरकर केले लाए गए थे. इतनी केले तो बंदर भी नहीं खाते और यही उनकी डाइट है. अगर हमारे कप्तान इमरान खान होते तो उन्होंने मुझे इस पर डांट पिला दी होती.'  

Advertisement

वसीम अकरम के इसी बयान पर अपना विचार साझा करते हुए योगराज सिंह ने News18 एक साथ हुई खास बातचीत के दौरान कहा, 'वसीम अकरम को ऐसी बातें कहने पर शर्म आनी चाहिए. शोएब अख्तर, जो एक बड़े खिलाड़ी रहे हैं, वह भी गलत बातें कर रहे हैं. वसीम अकरम कमेंट्री करके पैसे कमा रहे हैं. अपने देश वापस जाओ, इन खिलाड़ियों के लिए एक कैंप आयोजित करो. मैं देखना चाहता हूं कि तुममें से कौन पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिताने में मदद कर सकता है. अगर नहीं कर सकते, तो इस्तीफा दे दो.'

Advertisement

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए योगराज ने कहा, 'मैं जाऊंगा और एक साल में ऐसी टीम बनाऊंगा कि तुम याद रखोगे.' योगराज ने वसीम अकरम और शोएब अख्तर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपने खिलाड़ियों की मदद करने के बजाय सिर्फ कमेंट्री करके पैसे कमा रहे हैं और अपनी ही टीम को बदनाम कर रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'क्या आपको लगता है कि अगर वसीम अकरम, वकार यूनुस या शोएब अख्तर आगे आकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कहें कि वे टीम के प्रदर्शन को सुधारने के लिए छह महीने का कैंप लगाना चाहते हैं, तो पीसीबी मना कर देगा? लेकिन नहीं, वे ऐसा नहीं करेंगे. वे बस कमेंट्री करेंगे और अपनी टीम के खिलाड़ियों के खिलाफ गलत बातें कहकर पैसा कमाएंगे.'

Advertisement

पाकिस्तान अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है. उनका आखिरी ग्रुप ए मैच बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में होना था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया. हालांकि, इस मैच के जीतने से भी कोई फर्क नहीं पढ़ता. (अरिंदम के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें- 'मैं बहुत निराश हूं...', चैंपियंस ट्रॉफी से बंध गया बांग्लादेश का बोरिया बिस्तर, फिर भी खुश हैं कैप्टन शांतो, जाने क्यों

Featured Video Of The Day
Seelampur Kunal Murder Case: 17 साल के बेटे की हत्या पर बिलख-बिलख कर रोयी मां | Lady Don Ziqra
Topics mentioned in this article