Year Ender 2024: मनोरंजक मीम से लेकर ट्रेंडिंग सब्जेक्ट्स तक, देखिए क्रिकेट जगत से सोशल मीडिया पर क्या हुआ सबसे ज्यादा वायरल

Year Ender 2024: गूगल से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स तक आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप सबसे ट्रेंडिंग सब्जेक्ट बना रहा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hardik Pandya

हमारे देश में क्रिकेटर्स को भगवान की तरह पूजा जाता है. लाखों-करोड़ों फैंस में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. सोशल मीडिया के इस दौर में यह क्रेज और भी ज्यादा बढ़ चुका है. एक क्रिकेटर के सैकड़ों फैन पेज और मीम पेज होते हैं. उनके अच्छे प्रदर्शन पर शानदार पोस्ट देखने को मिलते हैं. वहीं खराब प्रदर्शन करने पर मीम्स के जरिए उन्हें ट्रोल भी किया जाता है. आइए सोशल मीडिया के जरिए साल 2024 के क्रिकेट पर एक नजर डालते हैं- 

सबसे ट्रेंडिंग सब्जेक्ट

इस साल गूगल से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स तक आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप सबसे ट्रेंडिंग सब्जेक्ट बना रहा. आईपीएल तो हमेशा से ही देश में ट्रेंडिंग टॉपिक बना रहता है. लेकिन इस बार टी-20 वर्ल्ड कप भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर छाया रहा. इस बीच भारतीय टीम की खिताबी जीत से टूर्नामेंट और भी ट्रेंडिंग में आ गया. इस दौरान कोहली और रोहित सहित टीम इंडिया की सेलिब्रेशन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर वायरल हुए.  

सबसे ज्यादा लोकप्रिय मीम

सोशल मीडिया मीम्स क्रिकेट को और भी मनोरंजक बनाने का काम करते हैं. इस बीच कुछ मीम्स काफी फेमस हो जाते हैं. इस साल क्रिकेट का सबसे फेमस मीम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड से जुड़ा रहा. जिसमें उन्हें काले हिरण के साथ दिखाकर गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई से कहा गया कि हेड ने भी काले हिरण को मारा है. दरअसल, ट्रेविस हेड लंबे समय से भारतीय टीम के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. वह तीनों ही फॉर्मेट्स में भारतीय गेंदबाजों पर भारी पड़े हैं. और उनकी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में खेली गई शतकीय पारी अभी तक भारतीय फैंस के जेहन में है.

Advertisement

कौन 5 सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर

हर साल की तरह इस साल भी सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर्स का जलवा रहा. इस बार स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सबसे ज्यादा चर्चा में रहे. इस बीच पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह दूसरे नंबर पर रहे. जबकि युवा ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा तीसरे नंबर पर रहे. वहीं चौथे और पांचवें नंबर पर विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नाम रहा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- रॉबिन उथप्पा के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, पुलिस को मिला है सख्त करवाई करने का निर्देश, जानें क्या है पूरा मामला

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article