Year Ender 2023: वेंकटेश प्रसाद ने चुनी टॉप 5 परफॉर्मेंस, इस भारतीय खिलाड़ी के परफॉर्मेंस को किया नजरअंदाज

year ender 2023 Venkatesh Prasad top 5 performance:  वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad top 5 performance in 2023)  साल 2023 में क्रिकेट के मैदान पर किए गए टॉप 5 परफॉर्मेंस का चुनाव किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Virat Kohli's top achievements in 2023, इस खिलाड़ी के परफॉर्मेंस को किया गया नजर अंदाज

Year Ender 2023: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad top 5 performance in 2023)  साल 2023 में क्रिकेट के मैदान पर किए गए टॉप 5 परफॉर्मेंस का चुनाव किया है. दरअसल, फैन्स के साथ सवाल-जवाब के दौरान  Venkatesh Prasad ने इस साल की टॉप 5 परफॉर्मेंस को चुना है. वेंकटेश प्रसाद ने पहले नंबर पर बेस्ट परफॉर्मेंस के रूप में ग्लेन मैक्सवेल द्वारा विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ लगाए गए दोहरा शतक को रखा है. बता दें कि मैक्सवेल ने 201 रन की पारी खेली थी और टीम अकेले दम पर जीत दिलाया था. यह पारी वनडे की बेस्ट पारी में शुमार हो गया है. 

यह भी पढ़ें: SA vs IND: 'हैरान हूं कि इन 2 खिलाड़ियों को क्यों नहीं चुना गया', सेंचुरियन में हार के बाद भज्जी सेलेक्टरों पर भड़के

Advertisement

इसके बाद नंबर 2 पर प्रसाद ने वर्ल्ड कप फाइनल में ट्रेविस हेड के शतकीय पारी को रखा है. बता दें कि वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हरा दिया था. भारत की जीत के बीच ट्रेविस हेड खडे़ हो गए थे. हेड ने शानदार शतकीय पारी खेली थी और टीम को विश्व कप का खिताब दिला दिया था. ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड कप के फाइनल में 137 रन की पारी खेलकर भारत के सपने को तोड़ दिया था. 

Advertisement

वहीं, नंबर 3 पर पूर्व भारतीय गेंदबाज ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड की पारी को बेस्ट परफॉर्मेंस के रूप में रखा है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हेड ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 163 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा नंबर 4 पर वेंकटेश प्रसाद ने विराट कोहली के परफॉर्मेंस को रखा है. 

Advertisement

साल 2023 में कोहली ने विराट अंदाज में बल्लेबाजी कर फैन्स ही नहीं क्रिकेट पंडितों को भी हैरान कर दिया. कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल की बल्लेबाजी की और 11 मैच में 765 रन बनाने में सफल रहे. कोहली वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. (Virat Kohli's top achievements in 2023). साल 2023 में टेस्ट में 671 रन , वनडे में 1377 रन बनाए. यानी कुल मिलकर कोहली ने साल 2023 में 2048 रन बनानें में सफल रहे. 

Advertisement

इसके बाद नंबर 5 पर वेंकटेश प्रसाद ने मोहम्मद शमी के परफॉर्मेंस को चुना है. शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में 24 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था. शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. 

इसके अलावा फैन्स वेंकटेश प्रसाद से शिकायत भी कर रहे हैं कि उन्होंने रोहित (Rohit Sharma) का नाम अपने इस लिस्ट में नहीं लिया, रोहित ने पूरे वर्ल्ड के दौरान तेज अंदाज में रन बनाकर दूसरे बल्लेबाजों को आगे आने का मौका दिया था. फैन्स का मानना है कि रोहित का जो परफॉर्मेंस वर्ल्ड कप में रहा था, वह भारतीय टीम के लिए गेम चेंजर की तरह था. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: वो 5 Kashmiri Muslim जो Tourists को बचाने के लिए जान पर खेल गए Jammu Kashmir