वैसे तो क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है. लेकिन भद्रजनों के इस खेल में कभी-कभी विवाद हो ही जाते हैं. साल 2023 भी ऐसे विवादों से अछूता नहीं रहा. क्रिकेट को लेकर मैदान में और मैदान के बाहर कई ऐसे विवाद हुए तो काफी समय तक चर्चाओं में बने रहेंगे आईए नजर डालते हैं ऐसे ही 5विवादों पर, जो भारत ही नहीं, बल्कि विश्व क्रिकेट फैंस की जुबां पर चढ़े रहे. और इन्होंने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा
1. रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस की कप्तानी विवाद
इस साल के आखिरी महीने में आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस के एक फैसले ने भी बड़े विवाद को जन्म दिया. मुंबई की टीम ने पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जिताने वाले अपने कप्तान रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया और हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंप दी. इस फैसले की वजह से मुंबई इंडियंस को अपने काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
2. विराट कोहली-नवीन उल हक विवाद
इस साल की शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन खेला गया था. आईपीएल के इस सीजन में साल के सबसे बड़े विवादों में से एक देखने को मिला. जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और नवीन उल हक की नोंक-झोंक हो गई थी. दोनों खिलाड़ियों के बीच का यह विवाद लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर की एंट्री से और भी ज्यादा बढ़ गया था. हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने बीच मैदान में एक-दूसरे को गले लगाकर सारे विवाद को खत्म कर दिया था.
3. जॉनी बेयरस्टो का विवादित रन आउट
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के दूसरे मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो का रनआउट भी इस साल के सबसे बड़े विवादों में शामिल रहा. इसकी वजह से ना सिर्फ खिलाड़ी और क्रिकेट बोर्ड बल्कि दोनों देश भी एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए थे. दरअसल, इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो कैमरन ग्रीन की एक बाउंसर को डक करने के बाद अपनी क्रीज छोड़कर आगे बढ़ गए थे. तभी विकेट के पीछे खड़े ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने गेंद को स्टंप पर मार दिया. इसकी वजह से नियमों के तहत बेयरस्टो को आउट करार दे दिया गया. लेकिन बेयरस्टो का यह रन आउट खेलभावना के विपरीत था. इसलिए पूरी सीरीज के दौरान कंगारू टीम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. यह विवाद इतना बढ़ गया था कि इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भी एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे.
4. भारत-पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड विवाद
भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी कोई नई नहीं है. ऐसे में दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड भी अक्सर टकराते रहते हैं. इस साल का एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाने वाला था. लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. बीसीसीआई के इस फैसले का विरोध करते हुए पीसीबी ने भी धमकी दी थी कि अगर एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आएगी, तो वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम भी भारत दौरे पर नहीं जाएगी. हालांकि, एसीसी और आईसीसी की एंट्री ने दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड्स के इस मामले को सुलझा दिया था.
5. एंजेलो मैथ्यूज का टाइम आउट विवाद
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले की पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को टाइम्ड आउट दे दिया गया था. जबकि वह समय से पहले ही मैदान पर बल्लेबाजी करने पहुंच चुके थे. लेकिन हेलमेट की स्ट्रिप टूटने की वजह से समय के अंदर पहली गेंद का सामना नहीं कर पाए थे. इसलिए बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन की अपील पर थर्ड अंपायर ने एंजेलो मैथ्यूज को आउट करार दे दिया था. इसकी वजह से शाकिब अल हसन और एंजेलो मैथ्यूज सहित दोनों टीमों के बीच जबरदस्त विवाद देखने को मिला था. साथ ही मुकाबला खत्म होने के बाद श्रीलंकाई टीम ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों के साथ हाथ भी नहीं मिलाया था.
यह भी पढ़ें: Year Ender 2023: मोहम्मद शमी सहित इन 5 गेंदबाजों ने इस साल दिखाया दुनिया को अपनी गेंदों को दम