IND vs ENG, 4th Test: यशस्वी जायसवाल ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के करीब, ऐसा करते ही रच देंगे इतिहास

Yashasvi Jaiswal upcoming record in 4th Test: इस सीरीज में जायसवाल (Yashasvi Jaiswal IN India tour of England, 2025) ने 3 टेस्ट मैच की 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 233 रन बनाने में सफल रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yashasvi Jaiswal upcoming record, IND vs ENG: जायसवाल रच सकते हैं इतिहास
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल से बड़ी उम्मीदें जुड़ी हैं, क्योंकि वे पिछली पारी में असफल रहे थे.
  • यशस्वी जायसवाल के पास टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज पचास छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका है, जिसके लिए उन्हें दस छक्के और लगाने होंगे.
  • वर्तमान में जायसवाल ने 42 पारियों में कुल 40 छक्के लगाए हैं, जबकि यह रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम है, जिन्होंने 46 पारियों में 50 छक्के लगाए थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Yashasvi Jaiswal upcoming record: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच (IND vs ENG, 4th Test) मैनचेस्टर में (Emirates Old Trafford, Manchester) खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच में एक बार फिर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)  पर सबकी नजर रहेगी .जायसवाल तीसरे टेस्ट मैच में असफल रहे थे, ऐसे में अब चौथे टेस्ट में उनसे बड़ी उम्मीद है. वहीं, यशस्वी जायसवाल के पास चौथे टेस्ट मैच के दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. जायसवाल के पास टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 50 छक्के लगाने का कमाल करने का बड़ा मौका होगा .इसके लिए जायसवाल को एक बड़ी पारी खेलनी होगा और साथ ही 10 छक्के अपनी पारी में लगाने होंगे . बता दें कि जायसवाल ने अबतक 22 टेस्ट मैच की 42 पारी में कुल 40 छ्क्के लगा चुके हैं. 50 छक्के पूरा करने के लिए जायसवाल को 10 छक्के और लगाने हैं. 

क्या तोड़ पाएंगे शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड (Fastest to 50 sixes in Test cricket)

बता दें कि टेस्ट में सबसे तेज 50 छक्के लगाने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम है. अफरीदी ने अपने टेस्ट करियर में 50 छक्के 46 पारी में पूरा करने में सफलता हासिल की थी. ऐसे में यदि जायसवाल को अफरीदी का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना है तो उन्हें 45 पारियों में ही 50 छ्क्के पूरे करने होंगे. यानी   मैनचेस्टर टेस्ट में जायसवाल को दो पारी मिलेंगे. इसके बाद फिर पांचवें टेस्ट में जायसवाल के पास सबसे तेज 50 छक्के लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए एक पारी बचेगी. जायसवाल को 45 पारी में ही सबसे तेज 50 छक्के लगाने होंगे, तभी वो शाहिद अफरीदी के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हो पाएंगे.

टेस्ट में सबसे तेज 50 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज 

बल्लेबाजदेशमैचपारी
शाहिद अफरीदीपाकिस्तान 26 46 
रोहित शर्मा भारत3051
टिम साउदीन्यूजीलैंड3660
एंड्रयू फ्लिंटॉफइंग्लैंड4571
एडम गिलक्रिस्टऑस्ट्रेलिया53 74
मैथ्यू- हेडनऑस्ट्रेलिया45  75

अबतक इस सीरीज में जायसवाल (Yashasvi Jaiswal IN India tour of England, 2025) ने 3 टेस्ट मैच की 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 233 रन बनाने में सफल रहे हैं. जायसवाल ने लगभग 39 के औसत के साथ रन बनाए हैं. इस सीरीज में जायसवाल के बल्ले से केवल एक छक्के ही लगे हैं. अबतक जायसवाल ने एक शतक लगाने में सफलता हासिल की है. अब देखना होगा कि करो या मरो वाले टेस्ट मैच में जायसवाल का परफॉर्मेंस कैसा रहता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bihar Paras Hospital Case | PM Modi Bihar-Bengal Visit | Pahalgam Attack Update