Yashasvi Jaiswal: जायसवाल ने रचा इतिहास, सुनील गावस्कर का 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

Yashasvi Jaiswal in Test cricket: बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 की सीरीज़ जीत के साथ, भारत को अब WTC फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए 8 टेस्ट में से सिर्फ़ 5 मैचों जीत की ज़रूरत है

Advertisement
Read Time: 3 mins
Y

Yashasvi Jaiswal vs Sunil Gavaskar: कानपुर टेस्ट मैच (IND vs BAN, Kanpur test Match) की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 51 रन की पारी खेली. पहली पारी में जायसवाल ने 72 रन बनाए थे. बता दें कि इस दोनों सीरीज में जायसवाल ने 189 रन बनाए. जायसवाल भारत-बांग्लादेश 2024 टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं, युवा जायसवाल ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में महान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को पीछे छोड़ दिया है. जायसवाल ने साल 2024 में अबतक 929 टेस्ट रन बना लिए हैं, जो 23 साल की उम्र से पहले भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. गावस्कर ने साल 1971 में 918 रन टेस्ट में बनाए थे. इस समय जायसवाल 22 साल और 278 दिन के हैं. यानी युवा जायसवाल ने 53 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी है. 

इस साल जायसवाल ने अबतक 8 टेस्ट मैच में 929 रन बनाए हैं. वहीं, टेस्ट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मोहम्मद यूसुफ के नाम है. मोहम्मद यूसुफ ने 2006 में 1788 रन एक साल में बनाए थे. वहीं, भारत की ओर से एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. तेंदुलकर ने साल 2010 में 1562 रन बनाए थे. 

 इसके साथ-साथ जायसवाल घरेलू टेस्ट में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा रनों की पारी खेलने बल्लेबाज बन गए हैं. घरेलू टेस्ट क्रिकेट में जायसवाल का यह आठवां पचास प्लस स्कोर है. साल 1979 में गुंडप्पा विश्वनाथ ने एक साल में 7 बार 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली थी. सहवाग, पुजारा और राहुल भी 7-7 बार ऐसा कारनामा अपने टेस्ट करियर में कर चुके हैं. 

बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 की सीरीज़ जीत के साथ, भारत को अब WTC फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए 8 टेस्ट में से सिर्फ़ 5 मैचों जीत की ज़रूरत है. भारतीय टीम अब टेस्ट में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम 3 टेस्ट मैच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.  बता दें कि भारत ने अपने घर पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीतने का कमाल कर दिखाया है. 

Advertisement

घरेलू मैदान पर लगातार सबसे ज़्यादा टेस्ट सीरीज़ जीतने वाली टीमें

18 - भारत (2013-2024)*

10 - ऑस्ट्रेलिया (1994-2000)

10 - ऑस्ट्रेलिया (2004-2008)

8 - वेस्टइंडीज (1976-1986)

8 - न्यूज़ीलैंड (2017-2020)

Featured Video Of The Day
Israel Hezbollah War: Lebanon के बाद Iran पहुंचेगी इजरायल की जंग? Benjamin Netanyahu ने बदला गियर