- यशस्वी जायसवाल ने बतौर ओपनर 40 पारियों में टेस्ट में 2000 रन पूरे किए
- जायसवाल ने सुनील गावस्कर और गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है
- उन्होंने भारत की ओर से सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने में सहवाग की बराबरी भी की है
- भारत के लिए सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में जायसवाल का नाम शामिल हो गया है
Yashasvi Jaiswal record: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को महान बल्लेबाज माना जाता है. गावस्कर दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने टेस्ट में 10000 रन बनाने का कमाल किया था. ऐसे में गावस्कर का रुतबा विश्व क्रिकेट में सबसे आगे हैं. ऐसे मेंअगर कोई युवा बल्लेबाज उनके किसी भी रिकॉर्ड को तोड़ता है तो वह बड़ी बात होती है. अब ऐसा ही कमाल यशस्वी जायसवाल ने कर दिखाया है. जायसवाल बतौर ओपनर भारत की ओर से सबसे तेज- 2000 रन बनाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर जायसवाल (Yashasvi Jaiswal vs Sunil Gavaskar) ने सुनील गावस्कर, गौतम गंभीर जैसे दिग्गज को पछाड़ दिया है तो वहीं उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है. (IND vs ENG 2nd Test)
जायसवाल ने बतौर ओपनर टेस्ट में 2000 रन 40 पारियों में पूरा करने में सफल रहे थे. वहीं, सुनील गावस्कर ने टेस्ट में 2000 रन बतौर ओपनर 43 पारी में पूरा करने में सफलता हासिल की थी. वहीं, गौतम गंभीर ने 41 पारी में बतौर ओपनर टेस्ट में 2000 रन अपने करियर में पूरा करने का कमाल कर दिखाया था. वहीं, टेस्ट में बतौर ओपनर सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के विस्फोटक वीरेंद्र सहवाग के नाम है. सहवाग ने 39 पारी में बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट में यह कमाल कर दिखाया था.
बतौर ओपनर टेस्ट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज ( Fastest to 2,000 runs by Indian Opener in Test)
पारी | बल्लेबाज |
39 | वीरेंद्र सहवाग |
40 | रोहित शर्मा |
40 | यशस्वी जयसवाल |
41 | गौतम गंभीर |
43 | सुनील गावस्कर |
48 | नवजोत सिंह सिद्धू |
48 | मुरली विजय |
49 | शिखर धवन |
55 | केएल राहुल |
इसके अलावा जायसवाल भारत की ओर से संयुक्त रूप से सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने सहवाग की बराबरी कर ली है. सहवाग ने 40 पारियों में 2000 टेस्ट रन पूरे किए थे. अब जायसवाल ने भी बतौर भारतीय बल्लेबाज इस कमाल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
भारत की ओर से सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज (Fastest to 2,000 Test runs for India)
40 पारी - जायसवाल
40 पारी - राहुल द्रविड़.
40 पारी - वीरेंद्र सहवाग.
43 पारी - विजय हजारे.
43 पारी - गौतम गंभीर.
44 पारी - सुनील गावस्कर
44 पारी - सचिन तेंदुलकर
45 पारी - सौरव गांगुली
मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 180 रन की लीड मिली. इसके बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 64 रन बना लिए थे. क्रीज पर केएल राहुल 28 और करुण नायर 7 रन बनाकर नाबाद थे. यशस्वी जायसवाल 28 रन बनाकर आउट हुए. बता दें कि भारत ने अपनी पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.