"बेहद आभारी हूं कि...", दोहरा शतक और इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत पर यशस्वी जायसवाल का रिएक्शन वायरल

Yashasvi Jaiswal reaction on double century, जायसवाल ने जिस अंदाज में अपने टेस्ट करिरच का आगाज किया है उसने यकीन दिला दिया है कि आने वाला समय उनका है और वो भविष्य के सुपरस्टार हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yashasvi Jaiswal reaction viral on double century: जायसवाल का रिएक्शन वायरल

Yashasvi Jaiswal react on double century : तीसरे टेस्ट मैच में (IND vs ENG) यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने जो कमाल किया है उसने फैन्स को चौंका दिया है. विश्व क्रिकेट भी हैरान हैं. जायसवाल ने लगातार दो टेस्ट में दोहरा शतक लगाने का ऐतिहासिक कमाल किया.एक ओर जहां दूसरे टेस्ट में जायसवाल ने 209 रनों की पारी खेली थी तो वहीं दूसरी ओर तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 214 रन बनाने में सफलता हासिल की. जायसवाल लगातार दो टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले भारत को तीसरे बल्लेबाज भी बने हैं. जायसवाल की ऐतिहासिक पारी ने भारत को टेस्ट मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई, राजकोट टेस्ट को भारत ने 434 रनों से हरा दिया. भले ही जडेजा को उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया लेकिन जायसवाल की पारी को फैन्स कभी नहीं भूल पाएंगे. 

वहीं, टेस्ट मैच को जीतने के बाद जायसवाल ने रिएक्ट किया है. सोशल मीडिया पर जायसवाल ने ऐतिहासिक जीत के बाद पोस्ट शेयर किया है और सपोर्ट के लिए फैन्स को शुक्रिया भी कहा है. जायसवाल ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है और लिखा है. "दोहरा शतक और इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत.. समर्पण वास्तव में आपको लाभ देता है,  ऐसे पल आपको आपके प्रयास को मान्यता देते हैं. समर्थन और टीम भावना के लिए बेहद आभारी हूं जिसने सफलता का मार्ग प्रशस्त किया."

Advertisement

जायसवाल के इस पोस्ट पर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन भी  आ रहे  हैं. जायसवाल ने जिस अंदाज में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया है उसने यकीन दिला दिया है कि आने वाला समय उनका है और वो भविष्य के सुपरस्टार हैं. तीसरे टेस्ट मैच में न सिर्फ जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी से कमाल किया बल्कि सरफराज खान ने भी दोनों पारियों में अर्धशतक जमातकर अपने डेब्यू को स्पेशल बना दिया. पहली पारी में सरफराज ने 62 रन की पारी खेली थी तो वहीं दूसरी पारी में 68 रन बनाए थे, इसके अलावा जडेजा ने शतक और 5 विकेट हॉल करके इतिहास रच दिया. 

Advertisement

अब भारतीय टीम सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी को खेलेगी. जो रांची में खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेला जाना वाला है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Article 142: Supreme Court की 'Nuclear Missile'? | Jagdeep Dhankhar vs Judiciary Full Explained