यशस्वी जायसवाल ने आखिर क्यों मिचेल स्टार्क को कहा 'बहुत धीमी आ रही है आपकी गेंद?' अब जवाब सुन लें

Yashasvi Jaiswal Breaks Silence On Coming Too Slow Exchange With Mitchell Starc: यशस्वी जायसवाल ने बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने मिचेल स्टार्क को कहा था कि आपकी गेंदें बहुत धीमी आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Yashasvi Jaiswal and Mitchell Starc

Yashasvi Jaiswal Breaks Silence On Coming Too Slow Exchange With Mitchell Starc: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विपक्षी टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के बीच तीखी नोकझोंक देखी गई थी. दरअसल, ब्लू टीम की तरफ से यशस्वी पारी को संवारने में जुटे हुए थे. वहीं विपक्षी टीम की तरफ से स्टार्क अपनी टीम को सफलता दिलाने के लिए जी जान लगा रहे थे. मैच के दौरान उन्होंने एक सीधी गेंद जायसवाल को निशाना बनाकर डाला. जिसे युवा बल्लेबाज ने खूबसूरत तरीके से मिड विकेट के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया. उसकी अगली गेंद पर स्टार्क ने वापसी और एक तेज तर्रार गेंद फेंकी. जिसे जायसवाल ने बीचो बीच बल्ले से रोक दिया. उसके बाद स्टार्क को भारतीय बल्लेबाज को घूरते हुए देखा गया. यहां पर यशस्वी भी पीछे नहीं हटे. उन्होंने तुरंत जवाब देते हुए कहा, ''बहुत धीमी आ रही है आपकी गेंद.''

मिचेल स्टार्क के साथ हुई इस घटना के बाद से यशस्वी जायसवाल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. लोग युवा बल्लेबाज के शाहस की सराहना कर रहे हैं. क्योंकि स्टार्क जैसा गेंदबाज जो मैच के दौरान लगातार करीब 140 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंद डालता है. उसे इस तरह से चुनौती देना आसान नहीं होता है. लोग यह जानने के लिए भी बेकरार हैं कि आखिर यशस्वी ने स्टार्क को क्यों यह बात कही. अगर आपके अंदर भी यही सवाल है तो उसका जवाब लेकर हम आए हैं. 

पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन की समाप्ति के बाद यशस्वी जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने दिल की बात कही. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि आखिर क्यों उन्होंने यह बात स्टार्क से कही. सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा ये कोई सोची समझी रणनीति नहीं थी, बल्कि जैसा मैंने उस दौरान महसूस किया. वैसा कह दिया. सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ''मैंने उस समय ऐसा महसूस किया था.''

Advertisement

यह भी पढ़ें- Travis Head: स्मिथ, वॉर्नर, मार्श या लाबुशेन नहीं अब दुनिया ट्रेविस हेड को करेगी याद, बनाया गजब का रिकॉर्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: पानी पर पंजाब सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक | News @8 | NDTV India
Topics mentioned in this article