Yashasvi Jaiswal Record: यशस्वी जायसवाल और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वर्षाबाधित दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका (IND vs SL T20) को नौ गेंद बाकी रहते सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2 . 0 की अजेय बढत बना ली. मुख्य कोच गौतम गंभीर और नये कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारियों की बेहतरीन की और भारतीय टीम टी20 विश्व चैम्पियन की तरह ही खेली. गर्दन में जकड़न के कारण शुभमन गिल ने यह मैच नहीं खेला जबकि संजू सैमसन (0) जल्दी आउट हो गए. इसके बाद जायसवाल ने 15 गेंद में 30 और सूर्यकुमार ने 12 गेंद में 26 रन बनाये. भारत ने आठ ओवर में 78 रन का संशोधित लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.
जायसवाल बन गए नंबर 1
श्रीलंका के खिलाफ जायसवाल ने अपने 30 रन की पारी के दौरान खास कारनामा कर दिखाया और साल 2024 के कैलेंडर में इंटरनेशनल क्रिकेट में एक हज़ार रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. जायसवाल के बल्ले से साल 2024 में 13 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उनका 63.93 का शानदार औसत रहा है और अपने काबिलियत का बखूबी प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 94.54 के स्ट्राइक रेट से 5 अर्धशतक और 2 शतक की बदौलत 1023 रन बनाये हैं. रनों के हिसाब से बात करें तो 1023 में से 740 रन टेस्ट और 283 रन टी 20 में बनाये गए हैं.
2024 में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के टॉप 5 बैटर
- यशस्वी जायसवाल (भारत): 1023 रन
- कुसल मेंडिस (श्रीलंका): 888 रन
- इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान): 844 रन
- रोहित शर्मा (भारत): 833 रन
- पाथुम निसांका (श्रीलंका): 791 रन