'शतक बनाएंगे...', यशस्वी को जिसने सिखाया क्रिकेट का ककहरा, उसका बयान सुन हो जाएंगे खुश

Jwala Singh, India vs England: यशस्वी जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह को उम्मीद है कि वह ओवल में शतक जड़ सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yashasvi Jaiswal
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • IND vs ENG के बीच ओवल में 5वां टेस्ट खेला जा रहा है जहां तीसरे दिन IND चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने की कोशिश करेगा.
  • यशस्वी के कोच ज्वाला का मानना है कि भारत इस मैच को जीत सकता है और जायसवाल दूसरी पारी में शतक लगा सकते हैं.
  • भारतीय टीम ने पहली पारी में 224 रन बनाए जबकि इंग्लैंड की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 247 रन पर ऑलआउट कर दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Jwala Singh, India vs England: भारत-इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है. मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय टीम इंग्लैंड को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने की कोशिश करेगी. यशस्वी जायसवाल के बचपन के कोच ज्वाला सिंह का मानना है कि मेहमान टीम इस मुकाबले को जीत सकती है. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि जायसवाल दूसरी पारी में शतक लगा सकते हैं. ज्वाला सिंह ने 'आईएएनएस' से कहा, 'भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में शानदार बढ़त बनाई. दूसरा मैच हम जीते. तीसरा मैच बेहद नजदीकी था. चौथे मुकाबले में हमने शानदार लड़ाई लड़ी.'

भारतीय टीम पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 224 रन पर सिमट गई थी, लेकिन मेहमान टीम के गेंदबाजों ने पलटवार करते हुए इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 247 रन पर ऑलआउट कर दिया. ज्वाला सिंह ने कहा, 'मुझे लगता है कि शुरुआती दो दिन का खेल इंग्लिश वेदर के हिसाब से रहा. जब हम ऑलआउट हुए, तो लगा कि इंग्लैंड की टीम काफी बेहतर करेगी, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने दूसरे दिन इंग्लैंड को ऑलआउट करते हुए उन्हें ज्यादा बढ़त नहीं लेने दी, यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है.'

यशस्वी जायसवाल के कोच को उम्मीद है कि भारत इस मुकाबले को जीत सकता है. उन्होंने कहा, 'टीम इंडिया ने दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 70 से ज्यादा रन बना लिए हैं. टीम इंडिया को दूसरी पारी में 300 से ज्यादा रन बनाने की जरूरत है. अगर टीम ऐसा करती है, तो हम जरूर यह टेस्ट जीत सकते हैं. ज्यादातर दबाव इंग्लैंड के ऊपर है. भले ही बारिश हो रही है, लेकिन अभी भी तीन दिन शेष हैं. अगर भारत अच्छी बल्लेबाजी करता है, तो हम यह मैच जीत सकते हैं.'

Advertisement

अपने शागिर्द की तारीफ करते हुए ज्वाला सिंह ने कहा, 'बेशक मैं यशस्वी के लिए खुश हूं. वह रन बनाते आ रहे हैं, लेकिन बीच-बीच में लय खो देते हैं. अभी वह 50 के स्कोर पर खेल रहे हैं. आशा करता हूं कि वह इस पारी में शतक बनाएंगे. मुझे लगता है कि भारत की टीम अगर शानदार बल्लेबाजी करेगी, तो हमारे पास ऐसा बॉलिंग अटैक है, जो इंग्लैंड को चौथी पारी में पराजित कर सकता है.'

Advertisement

इंग्लैंड की टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है. भारत इस मुकाबले को जीतकर सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म करने की कोशिश करेगा. अगर मैच ड्रॉ रहा, तो सीरीज इंग्लैंड के नाम होगी.'

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar SIR Politics: Tejashwi Yadav के आरोपों पर Election Commission का जवाब
Topics mentioned in this article