50 साल बाद यशस्वी जायसवाल ने ओल्ड ट्रैफर्ड में मचाया धमाल, ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय ओपनर

Yashasvi Jaiswal Record at Old Trafford: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने बतौर भारतीय ओपनर शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Yashasvi Jaiswal Record at Old Trafford IND vs ENG 4th Test
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • यशस्वी जायसवाल ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 58 रन बनाकर अर्धशतक लगाया.
  • यह ओल्ड ट्रैफर्ड पर पिछले पचास वर्षों में किसी भारतीय सलामी बल्लेबाज़ का पहला अर्धशतक है.
  • पिछली बार यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर ने 1974 में इसी मैदान पर 58 रन बनाकर बनाया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Yashasvi Jaiswal Record at Old Trafford IND vs ENG 4th Test: भारतीय युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने एक खास मुकाम हासिल करते हुए इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर उन्होंने 58 रनों की अहम पारी खेली, जो पिछले 50 वर्षों में किसी भारतीय सलामी बल्लेबाज़ द्वारा इस मैदान पर खेला गया पहला अर्धशतक है. इससे पहले यह उपलब्धि 1974 में महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने हासिल की थी, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इसी मैदान पर 58 रन बनाए थे. अब ठीक 50 साल बाद, जायसवाल ने उस ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी कर एक नई पीढ़ी के बल्लेबाज़ के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.

गति, स्विंग और उछाल से भरपूर ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर अर्धशतक बनाना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए चुनौतीपूर्ण होता है, और जायसवाल की यह पारी टीम को सधी हुई शुरुआत देने में बेहद मददगार रही. हालांकि जायसवाल ये रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद 58 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए और भारत को दूसरा झटका लगा.

Featured Video Of The Day
Bihar Crime: Muzaffarpur में कबाड़ी कारोबारी की गोली मार कर हत्या | Breaking News