IND vs AUS: खत्म हुआ 20 साल का इंतजार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यशस्वी जायसवाल-केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Highest Opening Partnership Record for India vs AUS: टीम इंडिया पर्थ में ऑस्ट्रेलिया पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Highest Opening Partnership Record for India vs AUS

Highest Opening Partnership Record for India vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में शुरुआती असफलता के बाद ऑस्ट्रेलिया को भी घुटने टेकने को मजबूर कर दिया. पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज़ी पूरी तरह फ्लॉप रही और भारतीय टीम मात्र 150 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया की फ्लॉप बल्लेबाज़ी के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम मजूबत हाल में दिख रही थी मगर भारतीय गेंदबाजों की अगुआई करते हुए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah vs Aus) ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके देते हुए साथी गेंदबाजों के साहस को बढ़ाने का काम किया और परिणाम के रूप में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को मात्र 104 रनों के भीतर ढ़ेर कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग पार्टनरशिप रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी जब समाप्त हुई तब टीम इंडिया को 46 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी थी और इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी शुरू की. पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम को बहुत ही ज्यादा मुश्किल का सामना करना पड़ा था, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल (Yashasvi Jaiswal and KL Rahul Highest Partnership Record vs Australia) ने उस गलती को ना दोहराते हुए 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया है. 

साल 2004 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में भारत के लिए 100+ ओपनिंग साझेदारी के रुप में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 2004 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सहवाग और आकाश चोपड़ा द्वारा 123 रन की साझेदारी को तोड़कर नया ओपनिंग पार्टनरशिप रिकॉर्ड कायम किया है जो ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है. 

Advertisement

2004 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में भारत के लिए 100+ ओपनिंग साझेदारी


2004 में सहवाग और चोपड़ा - 123 रन
2024* में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल - 172 रन

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Results: झारखंड में JMM को 35 सीट, Hemant Soren ने जीत को बताया ऐतिहासिक