'मैं हूं तेरे साथ, चिंता मत करना...', यश दयाल के पिता ने बताया, कैसे विराट कोहली की मदद से बेटा बना निडर क्रिकेटर

Yash Dayal last over brilliance: यश दयाल ने बेहतरीन आखिरी ओवर डालकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को शनिवार को आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स पर दो रन से जीत दिलाई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yash Dayal last over brilliance vs CSK

Yash Dayal and Virat Kohli: आयुष म्हात्रे ने 94 रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड के 14 गेंद में अर्धशतक को लगभग बेमानी साबित कर ही दिया था लेकिन यश दयाल ने बेहतरीन आखिरी ओवर डालकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को शनिवार को आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स पर दो रन से जीत दिलाई. आरसीबी ने विराट कोहली (33 गेंद में 62 रन ), जैकब बेथेल (33 गेंद में 55 रन ) और शेफर्ड के 14 गेंद में नाबाद 53 रन की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पांच विकेट पर 213 रन बनाये. इसके बाद 17 साल के म्हात्रे ने 48 गेंद में 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 94 रन बनाकर चेन्नई को जीत के बहुत करीब पहुंचा दिया लेकिन आखिर में टीम पांच विकेट पर 211 रन ही बना सकी. मैच के आखिरी ओवर में यश दयाल ने कमाल करते हुए टीम को जीत दिलाई. यश दयाल के कमाल की गेंदबाजी को लेकर उनके पिता ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की और कहा कि, "आज मेरा बेटा जो कुछ भी हासिल कर पाया है, उसके पीछे विराट कोहली (Yash Dayal and Virat Kohli) का हाथ रहा है. यश दयाल के पिता चंद्रपाल ने बताया कि कैसे विराट ने गेंदबाज से बात की और उन्हें भरोसा दिया". 

यश दयाल के पिता ने चंद्रपाल दयाल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि कैसे विराट ने  उन्हें बहुत आजादी दी है जिसके कारण आज मेरा बेटा एक निडर क्रिकेटर बन गया है. यश दयाल के पिता ने ये भी बताया कि, "विराट कोहली ने उनका बहुत साथ दिया है.. जब यश आरसीबी में शामिल हुए थे, तो विराट अक्सर उन्हें अपने कमरे में बुलाते थे.. और कभी-कभी, वह खुद यश के कमरे में चले जाते थे."  (Virat Kohli's role in  Yash Dayal comeback)

यश दयाल के पिता (Yash Dayal's father) ने आगे कहा "विराट ने उनसे एक बात कही थी, 'कड़ी मेहनत करते रहो, तूफान मचा दे.. मैं हूं तेरे साथ. चिंता मत करना. मेहनत करना मत छोड़ना. गलतियां करना, पर सीखना और आगे बढ़ना.'

Advertisement

तेज गेंदबाज के पिता चंद्रपाल ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए रोमांचक मैच में अपने बेटे के प्रदर्शन के बारे में भी बात की, जिसमें दयाल ने आखिरी ओवर में रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी और शिवम दुबे के सामने अपने टीम के लिए 15 रन बचाए और आरसीबी को आखिर में दो रनों से शानदार जीत दिला दी. बेटे की गेंदबाजी को लेकर पिता चंद्रपाल ने कहा, "क्रिकेट में जब तक आखिरी गेंद न फेकी जाए तक सब कुछ खत्म नहीं होता. यश अब पहले से ज्यादा परिपक्व हो गया है. मुझे यकीन है कि प्रशंसकों ने भी हार मान ली थी .. मेरे परिवार ने भी. लेकिन मुझे पूरा भरोसा था कि यश जीत जाएगा. और उसने जीत हासिल की. ​​इस मैच में उसका शांत रहना ही सबसे बड़ी बात थी,"

Advertisement

(भाषा के इनपुट के साथ )

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: पाकिस्तान को कैसे घुटने पर लायेगा भारत? | Watan Ke Rakhwale | Pahalgam