WTC Points Table: पिछले दिनों अपनी धरती पर न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 से सफाए के बाद टीम रोहित (Rohit Shamra) को जोर का झटका लगा है.इस करारी हार के् बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल (WTC Points Table) में पहले से दूसरी पायदान पर फिसल गई है. करोड़ों भारतीय प्रशंसक इस बाद से बहुत ही ज्यादा चिंतित हैं कि अब जबकि ऑस्ट्रेलिया (Australia vs India) के खिलाफ उसके घर 22 नवंबर से मुश्किल सीरीज शुरू होने जा रही है, तो वर्तमान हालात को देखते हुए टीम फाइनल में पहुंच भी पाएगी या नहीं? निश्चित तौर पर भारत अभी भी फाइनल में पहुंच सकता है और उसके लिए दरवाजा अभी बंद नहीं हुआ है. इसके लिए टीम इंडिया कोे मेजबान टीम को 4-0 से हारना होगा, जो असंभव सा दिख रहा है. लेकिन इसके अलावा उसके पास एक और विकल्प भी है.
फिलहाल यह है टेबल में स्थिति
अभी तक के सफर में भारत ने WTC में खेले 14 टेस्ट मैचों में 8 में जीत दर्ज की है. एक मैच ड्रॉ छूटा है, तो कुल 98 प्वाइंट्स के साथ भारत का जीत प्रतिशत 58.33 है. पहले नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया और उसके बीच जीत प्रतिशत का अंतर करीब 5 का आ गया है. पिछले पांच टेस्ट की बात करें, तो भारत को तीन हार और दो जीत मिली हैं.
टीम रोहित के पास एक विकल्प यह भी
अगर भारत कंगारुओं को सीरीज हराने में नाकाम रहता है, तो भारत का भला ड्रॉ से भी हो जाएगा! अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 0-0,, 1-1 या 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रहता है, तो भारत प्वाइंट्स टेबल में नंबर दो की टीम बनने में सफल रहेगा. मतलब उसे फाइनल का टिकट मिल जाएगा, लेकिन इसके लिए जरूरी यह भी है कि सीरीज ड्रॉ से अलग इंग्लैंड को न्यूजीलैंड में कम से कम एक टेस्ट जीतना होगा, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान और श्रीलंका से कई टेस्ट मैच हारने होंगे. मतलब फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के पास एक तय परिणाम से अलग भी विकल्प है, लेकिन इसमें उसे दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. अब देखते हैं कि गौतम के गंभीर प्रयास क्या रंग लाते हैं? वर्तमान हालात ने भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज को जरूर बहुत ही रोमांचक बना दिया है.