Team India WTC Final Scenario IND vs AUS 5th Test: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में अब तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट जीतने के बाद 2-1 की बढ़त हासिल कर लिया है. टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (Team India in WTC Points Table) के लिहाज से ये सीरीज बहुत ही अहम थी, लेकिन टीम इंडिया ने जिस तरह से पिछले चार मुकाबले में प्रदर्शन किया उससे ये बिलकुल भी अंदाज़ा नहीं लगा की वो मुकाबले में जान लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सीरीज की शुरुआत पर्थ के ऐतिहासिक मैदान पर मुकाबले से हुआ और टीम इंडिया ने साल 2008 के बाद वहां कोई टेस्ट मुकाबला जीतने में सफल रही थी.
टीम इंडिया की इस गलती ने WTC का सफर किया मुश्किल
टीम इंडिया के द्वारा उसके बाद सीरीज में खेले गए बाकी के तीन अन्य मुकाबले में कही भी मजबूती के साथ कड़ी नज़र नहीं आई. खास तौर पर बल्लेबाज़ी की बात करें तो पर्थ में विराट के एक शतक के अलावा यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal vs AUS in BGT 2024) और नितीश रेड्डी (Nitish Reddy vs AUS) के बल्ले से ही रन आये और गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah vs AUS in BGT 2024-25) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj vs AUS BGT 2024) ने मोर्चा संभाला लेकिन 2 - 1 से सीरीज में अंतर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया को तीसरे नंबर पर धकेल दिया है और पहले नंबर पर पाकिस्तान को हराकर सबसे अधिक पॉइंट्स के साथ दक्षिण अफ्रीका ने कब्ज़ा जमा लिया है.
सिडनी टेस्ट ड्रा हुआ तो टीम इंडिया कैसे पहुंचेंगी WTC फाइनल में?
इसका जवाब अगर देखा जाये तो साफ है की अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Sydney Test) के बीच सिडनी टेस्ट ड्रा रहा तो टीम इंडिया को झटका लगेगा और वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर हो जायेगा. अगर WTC फाइनल के उम्मीदों जिन्दा रखना है तो हर हाल में आखिरी टेस्ट जीतना ही होगा. हार या ड्रा होने ही हालात में टीम इंडिया का WTC के लिए सफर खत्म हो जायेगा.
भारत ने जीता सिडनी टेस्ट तो WTC फाइनल का ऐसा बनेगा समीकरण
टीम इंडिया अगर आखिरी टेस्ट (Sydney Test) जीत जाती है तो भारत के अंक 55.26 हो जायेंगे, लेकिन इसका मतलब ये नहीं होगा की उसके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table 2023-25) की राह आसान हो जाएगी. उसके बाद भारत को श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया (SL vs AUS Test) के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज पर नज़र रखनी होगी. टीम इंडिया दो हालात में ही पहुँच सकती है WTC के फाइनल में या तो श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा दे या एक मुकाबला श्रीलंका जीत जाये और एक मुकाबला ड्रा हो जाये तो टीम इंडिया फाइनल में पहुँच सकती है, क्योंकि ऐसे में श्रीलंका के 48.72 अंक हो जायेंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया के 53.51 अंक होंगे, ऐसे में ये दोनों टीमें भारत से पीछे रहेंगी.