WTC Final: साउथैम्पटन में ऐतिहासिक टेस्ट मैच के फाइनल से पहले क्रिकेट फैन्स को बुरी खबर मिली, पहले दिन के खेल का पहला सेशन बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है. ऐसे में अब फैन्स को इस बात की चिंता सता रही है कि क्या इस चैंपियनशिप के फाइनल का परिणाम आ सकेगा. वहीं, पहले सेशन के खत्म होने बाद अश्विन की वाइफ प्रीति (Prithi Narayanan) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने फैन्स को मैच को लेकर ताजा अपडेट दिया है. उन्होंने अपनी मौसम रिपोर्ट में भारत-न्यूजीलैंड महामुकाबले को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है. अश्विन की वाइफ (Ashwin's Wife) ने अपने वीडियो में फैन्स को साउथैंप्टन के मौसम का ताजा हाल बताया है. प्रीति ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हल्की बारिश हो रही है.'
PAK पूर्व कप्तान से शाहीन अफरीदी की हुई थी झड़प, अब अफसोस जताया तो अख्तर ने कहा- गर्व है..'
मैच दोपहर तीन बजे (भारतीय समय के अनुसार) शुरू होने वाला था, लेकिन मौसम के कारण एजियास बाउल की पिच ढकी हुई है और टॉस में देरी हो रही है. आईसीसी (ICC) ने खराब मौसम के कारण नुकसान हुए समय की भरपाई के लिए रिजर्व डे रखा है. इस मैच के अधिकांश समय के लिए साउथम्पटन में बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
WTC Final: बारिश बन सकती है कोहली के लिए विलेन, प्लेइंग XI सलेक्ट करने में हुई बड़ी भूल ?
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा एक दिन पहले ही कर दी थी. भारतीय प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर को रखा गया है. अश्विन और जडेजा एक साथ यह ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे. बता दें कि न्यूजीलैंड ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को जीतकर इतिहास रचा है. वर्तमान में न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर है.