WTC Final 2025: दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका! फाइनल से दो महीने पहले चोटिल हुए कप्तान टेम्बा बावुमा, जानिए क्या है ताजा अपडेट

Temba Bavuma suffered an elbow injury: दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से दो महीने पहले कोहनी में चोट लग गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Temba Bavuma: फाइनल से दो महीने पहले चोटिल हुए कप्तान टेम्बा बावुमा

Temba Bavuma suffered an elbow injury: दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से दो महीने पहले कोहनी में चोट लग गई है. बावुमा को क्रिकेट साउथ अफ्रीका के चार-दिवसीय सीरीज के प्रथम श्रेणी फाइनल में लायंस के लिए टाइटंस के खिलाफ खेलने की उम्मीद थी, जो गुरुवार को वांडरर्स में शुरू हो रहा है. लेकिन, वह जोहान्सबर्ग नहीं पहुंचे. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, लायंस को बुधवार देर रात पता चला कि बावुमा हल्की चोट के कारण मैच नहीं खेल पाएंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी के समापन के बाद से बावुमा ने किसी भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है. हालांकि, वह पिछले सप्ताह नाइट्स के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में खेले गए मैच के लिए लायंस की टीम का हिस्सा थे. इस मैच को रद्द कर दिया गया था.

बावुमा को 2022 में बायीं कोहनी में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके कारण उन्हें उस साल दक्षिण अफ्रीका के इंग्लैंड दौरे से हटना पड़ा और तीन महीने तक मैदान से बाहर रहना पड़ा. पिछले साल अबू धाबी में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में सिंगल पूरा करते समय उनकी कोहनी में फिर से चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 जून से शुरू होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले सिर्फ आठ सप्ताह का समय है. वे तब तक कोई क्रिकेट नहीं खेलेंगे. टीम के कई खिलाड़ी आईपीएल 2025 में और अन्य काउंटी क्रिकेट में शामिल होंगे.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका ने इस बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. क्वालीफाई करने के लिए टीम ने 12 टेस्ट मैच में आठ जीत और 69.44 अंक प्रतिशत हासिल किए.

Advertisement

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत में टीम ने भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर श्रृंखला ड्रा कराई. इसके बाद उसे न्यूजीलैंड के हाथों क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. बावजूद इसके साउथ अफ्रीका ने घरेलू मैदान से बाहर वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ प्रभावशाली जीत के साथ वापसी की, और उसके बाद घरेलू मैदान पर भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: RCB vs DC: "वो मुझमें एक..." जितेश शर्मा ने विराट कोहली नहीं बल्कि इन्हें दिया अपने खेल में बदलाव का श्रेय

यह भी पढ़ें: Riyan Parag OUT or NOT OUT: रियान पराग आउट थे या नॉट-आउट? थर्ड अंपायर के फैसले पर मचा बवाल, पवेलियन लौटेन से पहले...

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh News: कॉलर पकड़ा, जमीन पर घसीटा, 77 साल के बुजुर्ग को Doctor ने पीटा | Viral Video
Topics mentioned in this article