WTC Final 2025: भारतीय टीम WTC के फाइनल में कैसे पहुंचेगी, इन टीमों ने बदल दिया पूरा गणित, जानिए क्या है पूरा समीकऱण

WTC Final 2025 Scenarios Explained for India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा, जो डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. एक ओर जहां भारत ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत से शुरुआत की है तो वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी टीम ने श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
India's scenario to WTC Final 2025:

WTC Final 2025 Scenarios Full Equation: पर्थ टेस्ट मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद को बरकरार रखा है. भारतीय टीम को अभी भी 4 टेस्ट मैच और खेलने हैं. ऐसे में उम्मीद यही है कि टीम इंडिया (WTC Final 2025 Scenarios For Indiaअपने बेस्ट पऱफॉर्मेंस करके फाइनल में पहुंचेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा, जो डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. एक ओर जहां भारत ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत से शुरुआत की है तो वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी टीम ने श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है. श्रीलंका के हारने से ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा है, अब इस समय WTC प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर हैं.

वहीं, न्यूजीलैंड इस समय चौथे नंबर पर है. ऐसे में अब भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन खेल दिखाना होगा और जीत की हर संभव कोशिश करनी होगी. ऐसा इसलिए क्यों कि अब साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड भी WTC के फाइनल की रेस में पहुंच गई है. ऐसे में जानते हैं कि आखिर में भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए क्या करना होगी. इसके लिए 4 समीकरण समझते हैं. 

पहला समीकरण- अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 5-0, 4-0, 3-0 से हराने में सफल रहे
भारतीय टीम यदि सीरीज को 5-0, 4-0 और 3-0 से जीतने में सफल रही तो भारतीय टीम WTC के फाइनल में आसानी के साथ पहुंच जाएगी. यदि ऐसा हुआ तो भारत को दूसरी टीमों की ओर नहीं देखना होगा और टीम इंडिया सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. 

Advertisement

दूसरा समीकऱण- अगर भारतीय टीम 3-1 से सीरीज जीतती है तो
अब अगर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को भारतीय टीम 3-1 से जीतती है तो फिर भारतीय टीम उसी स्थिति में फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी, जब दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका को हराने में असफल रहे. वहीं, श्रीलंका की टीम दूसरा टेस्ट मैच हार जाती है तो फिर भारत के लिए खतरा हो सकता है. वहीं, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रा भी रहा  तो ऐसी स्थिति में भारत के पास फाइनल में पहुंचने का मौका होगा. 

Advertisement

तीसरा समीकऱण- अगर भारतीय टीम 3-2 से सीरीज जीतती है तो
ऑस्ट्रलिया के खिलाफ सीरीज भारतीय टीम 3-2 से जीतने में सफल रहती है तो फिर भारत को दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भऱ रहना होगा. यानी भारतीय टीम चाहेगी कि ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ सीरीज में श्रीलंका अच्छा परफॉर्मेंस करे और 2 मैचों की सीरीज में कम से कम एक टेस्ट मैच ड्रा कर दें. जिससे भारत के पास फाइनल में पहुंचने का मौका होगा. 

Advertisement

चौथा समीकरण- टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रा रहा तो क्या होगा
अब यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 2-2- से ड्रा रहा तो भारत के लिए फाइनल में पहुंचने की उम्मीद को झटका लग सकता है. ऐसी स्थिति में ये उम्मीद करनी होगी कि साउथ अफ्रीका, श्रीलंका को 2-0 से पीट दे और श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को 2-0 से जीतने में सफल रहे. ऐसी स्थिति में जीत का प्रतिशत अंक भारत के पास ज्यादा होगी और टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. 

Advertisement

WTC 2025 प्वाइंट्स टेबल (टॉप 4)

रैंकटीम खेलेजीतेहारेड्राकटौतीप्वाइंट्सजीत प्रतिशत
1भारत15951211061.11
2साउथ अफ्रीका953106459.26
3ऑस्ट्रेलिया13841109057.69
4न्यूजीलैंड1266007250.00
Featured Video Of The Day
Jaipur Police: कैसे जयपुर पुलिस के शिकंजे में आई लॉरेंस गैंग की 'मैडम माया'?